31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: टोंक में आए अधंड व बारिश से बिजली निगम को तीन करोड़ से अधिक का नुकसान, 11 केवी के 30 प्रतिशत फीडर बंद

टोंक जिले में आए तूफान और बारिश से बिजली निगम को तीन करोड़ 14 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसका आंकलन किया गया है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।  

Google source verification

टोंक. जिले में आए तूफान व बारिश से बिजली निगम को तीन करोड़ 14 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसका आंकलन किया गया है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस मीणा ने बताया कि तूफान से जिले में लगभग 178 ट्रॉसफार्मर, 133 कृषक डीपी व 623 पोल व लगभग 37.38 किलोमीटर विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गए।

100 केवी के 263 केवी के एक-एक, 25 केवी के 40 व 16 केवी के 135 ट्रॉसफार्मर अंधड से क्षतिग्रस्त हो गए है। इसी प्रकार 133 डीपी, 8 मीटर के 58 व 9 मीटर बिजली के 565 पोल व 33 केवी लाइन के 5.7 व 11 केवी लाइन के 32.31 किलोमीटर तार क्षतिग्रस्त हो गए। जिले में 33 केवी के 51 फीडर व 100, 33 11 केवी के सब स्टेशन है।

इन सभी को चालू कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। इन फीडर से की जा रही विद्युत आपूर्ति कही बाधित है तो उस क्षेत्र में अन्य कोई कारण हो सकता है। मीणा ने बताया कि 11 केवी के 501 फीडर में से 30 प्रतिशत फीडर बंद है जिनको चालू करने के लिए निगम की टीम व अधिकारी मरम्मत कार्य में जुटे हंै।

टोंक में यहां हुआ नुकसान

तूफान से पुरानी टोंक, गोल डूंगरी, सरवराबाद, पंचकुइया दरवाजा, काला बाबा, काजीजी की हवेली, कंकाली माता, खेल स्टेडियम, कीरों का कुआं, अन्नपूर्णा, सन्तोष नगर, कलक्ट्रेट परिसर, जिला न्यायालय परिसर, सआदत अस्पताल, हाउङ्क्षसह बोर्ड, धन्ना तलाई, ताल कटोरा, बमोर गेट, छावनी रोड, महादेववाली, बस स्टैण्ड से बमोर रोड, रोडवेज डिपो, जेल रोड, देवली रोड, इंदिरा कॉलोनी, गुलजार बाग, हीरा चौक, इमाम बाड़ा, मुख्य बड़ा बाजार, बहीर कच्ची बस्ती, रामद्वारा, चूडीगरान, माणक चौक, गढ़ परिसर, अन्नपूर्णा गणेश मंदिर सहित अन्य इलाकों में पेड़, टीन, बिजली के पोल, तार, ट्रॉसफार्मर, डीपी व कच्चे पक्के मकान, थडी केबिन, मकानों की दीवारें, होर्डिस आदि में नुकसान हुआ है। जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल अन्नपूर्णा गणेश मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढिय़ों पर टीन शेड तूफान से क्षतिग्रस्त हो गए।

चार घंटे बिजली बंद रहेगी

निवाई. रेलवे स्टेशन पावर हाउस पर मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते चार घंटे बिजली बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता द्वितीय लक्की गोठवाल ने बताया कि शनिवार सुबह 6 से 10 बजे तक शिवाजी कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, खण्देवत रोड, रूपवास, वनस्थली रोड, महाराजपुरा व जयङ्क्षसहपुरा में बिजली बंद रहेगी।