10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाला ही नहीं अब सडक़ भी बनेगी

धन्नातलाई से लेकर कालीपलटन के अंतिम छोर तक बनने वाले नाले का निर्माण अब जल्द ही शुरू होगा।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Azhar uddin

Jun 23, 2018

नगर परिषद

टोंक के धन्नातलाई क्षेत्र में नगर परिषद के कर्मचारियों से बात करते लोग।

टोंक. धन्नातलाई से लेकर कालीपलटन के अंतिम छोर तक बनने वाले नाले का निर्माण अब जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके बाद अधिकारी-कर्मचारियों ने धन्नातलाई से लेकर कालीपलटन क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसमें नाला निर्माण पर चल रहा विवाद भी थम गया।

अब नाले के साथ सडक़ का भी निर्माण कराया जाएगा। ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो। सभापति लक्ष्मीदेवी जैन ने बताया कि धन्नातलाई से लेकर कालीपलटन तक 50 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण स्वीकृत हुआ था, लेकिन लोगों के विरोध के चलते ये रुक गया था। ऐसे में लोगों की शिकायत के बाद नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर गए और लोगों से बातचीत की। इसमें तय किया गया कि ये नाला योजना के तहत बनाया जाएगा।

साथ ही नाले के ऊपर सडक़ का निर्माण कराया जाएगा। चिह्नित जगह चैम्बर रखे जाएंगे। ताकि कचरा फंसने पर आसानी से सफाई की जा सके। सडक़ निर्माण की ये मांग लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव अकबर खान ने की थी। अकबर ने बताया कि उक्त क्षेत्र में कच्ची सडक़ें हैं। जहां सडक़ों का निर्माण कराया जाए। इस पर सभापति ने जल्द ही सडक़ का निर्माण कराने को कहा। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकार खान, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अजीज कुरैशी, वसीम अकरम, इस्लाम नागौरी, आबिद, प्रकाश चंद आदि मौजूद थे।

इससे पहले अकबर खान के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग सभापति के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वीकृत नाला निर्माण की मांग की। इसके बाद सभापति उनके साथ नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों को भेजा और मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मांग पर सभापति लक्ष्मीदेवी जैन ने उक्त क्षेत्र में सडक़ बनाने के निर्देश भी दिए।


स्कूल से हटेगा अतिक्रमण


देवली. सांवतगढ़ पंचायत की दांता ढाणी स्थित विद्यालय में 28 जून को तहसील प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा। इसे लेकर गुरुवार शाम तहसीलदार मानसिंह आमेरा समेत राजस्वकर्मियों ने मौका देखा है। गौरतलब है कि दांता ढाणी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में समीप के परिवारों ने अतिक्रमण कर वहां बाड़े बना लिए। इसे लेकर तहसीलदार, गिरदावर व पटवारी समेत कर्मचारियों ने मौका देखा तथा अतिक्रमियों को अपने कब्जे हटाने निर्देश दिए।

तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर तहसील प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा। हांलाकि उक्त विद्यालय सांवतगढ़ पंचायत विद्यालय में मर्ज हो गया था। इससे ढाणी के छोटे बच्चों को सांवतगढ़ जाना पड़ रहा है। ग्रामीण उक्त विद्यालय को फिर से शुरू कराने की मांग कर रहे है।