6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहरों से पानी चोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अवैध इंजन लगाकर सिंचाई करने पर लोगों को किया पाबंद

Police action on water theft: नहरों में पानी छोड़े जाने के बाद पानी का दुरुपयोग करने अथवा पानी की चोरी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर लोगों को पाबन्द किया गया।  

2 min read
Google source verification
नहरों से पानी चोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अवैध इंजन लगाकर सिंचाई करने पर लोगों को किया पाबंद

नहरों से पानी चोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अवैध इंजन लगाकर सिंचाई करने पर लोगों को किया पाबंद

मालपुरा. उपखण्ड के टोरड़ी सागर बांध की नहरों में पानी छोड़े जाने के बाद पानी का दुरुपयोग करने अथवा पानी की चोरी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा।

उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा के निर्देशों की पालना में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता सीताराम शर्मा, तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी व टोरडी चोकी प्रभारी नाहर सिंह दल बल सहित बांध की मीडिल केनाल क्षैत्र के बालापुरा माइनर को काट कर नाडी भरने की शिकायत का निरीक्षण किया, जिसमें शिकायत सही मिली और माइनर में कट लग जाने से आगे पानी नहीं जा रहा था।

read more: पंचायत सहायकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, वेतन वृद्धि एवं नियमितिकरण की रखी मांग

जेसीबी मशीन की सहायता ने माइनर के कट को दुरुस्त किया गया। साथ ही माइनर क्षैत्र के किसानों द्वारा अवैध इंजन लगाकर सिंचाई करते पाए जाने वाले लोगों को पाबन्द किया गया। चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा पाया गया अथवा शिकायत मिली तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए सम्बन्धित किसान स्वयं जिम्मेदार होंगे।

नहर क्षतिग्रस्त नहीं मिल रहा पानी
टोंक. बीसलपुर बांध परियोजना के अधीन चंदलाईबांध की नहर से टेल तक के किसानों को सिंचाईके लिए पानी नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर से की है। इसमें सरपंच सुनीता बैरवा समेत अन्य ने बताया कि नहर का पानी महज बिचपुड़ी तक ही पहुंच रहा है।

read more: Municipal elections 2019: टोंक में उपसभापति पद पर कांग्रेस के बजरंग लाल 15 मतों से हुए निर्वाचित, तीन ने नोटा का उपयोग किया

इसके आगे नहर क्षतिग्रस्त होने से पानी बमोर समेत अन्य गांवों में नहीं पहुंच रहा है। इससे किसान फसलों की सिंचाईसे वंचित है। गत दिनों देवली-उनियारा विधायक को भी अवगत कराया था। तब उन्होंने परियोजना के एक्सइएन से बात की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बिचपुड़ी के आगे से टेल तक खुदाईकर नहर बनवाने की मांग की है।