31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार माह से निर्माण कार्य ठप, हादसे को न्यौता दे रही सडक़ पर फैली क्रंकीट

Road construction: सडक़ निर्माण कार्य के गत तीन-चार महिनों से ठप पड़े रहने से सडक़ पर जगह-जगह हो रही क्रंकीट से दुपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा हादसों की आशंका बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
चार माह से निर्माण कार्य ठप, हादसे को न्यौता दे रही सडक़ पर फैली क्रंकीट

चार माह से निर्माण कार्य ठप, हादसे को न्यौता दे रही सडक़ पर फैली क्रंकीट

मालपुरा. मालपुरा उपखण्ड के धौली से कड़ीला कलमण्डा जाने वाले मार्ग पर चल रहे सडक़ निर्माण कार्य के गत तीन-चार महिनों से ठप पड़े रहने से सडक़ पर जगह-जगह हो रही क्रंकीट से दुपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा हादसों की आशंका बनी हुई है।

read more: मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मारक पर दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से धौली से गहलोद तक बनाई जा रही 40 करोड़ की लागत से 40 किलोमीटर तक धौली से खेड़ा, आमली, भगवानपुरा, कड़ीला, सुरजपुरा, कलमण्डा, बाहेडा महाराजपुरा, नानेर, जुुबाली, गाता, किशनपुरा व गहलोद जाने वाले चलाए जा रहे सडक़ निर्माण के कार्य में संवेदक की ओर से गत बारह महीनों से कार्य बंद किए जाने से सडक़ पर डाली गई कंकरीट चारों तरफ फैल गई जिससे दुपहिया वाहन चालकों के फिसलने व क्रंकीट से चोटिल होने का अंदेशा बना हुआ है।

read more: Municipal elections 2019: टोंक में उपसभापति पद पर कांग्रेस के बजरंग लाल 15 मतों से हुए निर्वाचित, तीन ने नोटा का उपयोग किया

वहीं बजरी भरे वाहन निकलने से राहगीरों को क्रंकीट उछल कर लगने व उड़ती धूल मिट्टी से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन मालपुरा, अविकानगर, चांदसेन सहित आस पास के गांवो के निजी विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मार्ग के गांवों में सडक़ किनारे रहने वाले नागरिकों को धूल मिट्टी उडऩे के कारण श्वास की बीमारियां होने का अंदेशा बना हुआ है। वहीं मालपुरा से वाया कलमण्डा टोंक जाने वाले लोगों को भी क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

read more: Indian Constitution Day : संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा की दिलाई शपथ


इधर, क्रंकीट सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभिंयता बीएल कुमावत ने बताया कि धौली से गहलोद तक बनाई जा रही सडक़ का कार्य संवेदक की ओर से भुगतान नहीं होने से बंद कर दिया था शीघ्र ही सडक़ निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। सडक़ निर्माण में बीस किलोमीटर मालपुरा व बीस किलोमीटर टोंक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन कार्य किया जा रहा है।


Story Loader