
कोर्ट में सुनवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा में नरेश मीणा
Samrawata Violence Case: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा को रविवार को टोंक के SC-ST विशेष न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया गया। पेशी नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR नंबर 166/2024 और 167/2024 के तहत की गई। पेशी के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 मई 2025 निर्धारित की है।
बता दें, नरेश मीणा को बूंदी जेल से टोंक लाया गया था। इस दौरान नरेश मीणा नंगे पांव ही नजर आ रहे थे। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे। कोर्ट में पेशी के दौरान नरेश मीणा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता फतेह राम मीणा ने पैरवी की। सुनवाई चार्ज बहस को लेकर हुई, जिसके बाद उन्हें वापस बूंदी जेल ले जाया गया।
दरअसल, देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में 2023 के उपचुनाव के दौरान बड़ी हिंसा हुई थी। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठे थे। धरने के दौरान नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि प्रशासन जबरन मतदान करवा रहा है। इसी दौरान उन्होंने एसडीएम अमित चौधरी को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया था।
इसके बाद हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई, पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। इसके साथ ही गांव में कई गाड़ियों में आगजनी भी की गई थी। पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया, लेकिन उनके समर्थकों ने सैकड़ों की संख्या में हमला कर उन्हें छुड़ाकर ले गए। इस पूरे उपद्रव के चलते कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे।
समरावता हिंसा और एसडीएम से मारपीट के मामलों में नरेश मीणा ने पहले उनियारा और टोंक डीजे कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी जो खारिज कर दी गई थी। गत दिनों इस केस को नरेश मीणा के वकील ने प्रार्थना पत्र लगाकर इस केस को एससी, एसटी कोर्ट में ट्रांसफर करवा लिया था। SC-ST कोर्ट में अगली सुनवाई 5 मई 2025 को होगी।
Published on:
28 Apr 2025 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
