
टोंक कलक्ट्रेट में शुक्रवार को प्रदर्शन करते शिक्षक।
टोंक. विभिन्न समस्याओं को लेकर वर्ष2012 में नियुक्त हुए शिक्षकों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगों का निस्तारण करने की मांग की।शिक्षक हेमराज जाट, अब्दुल वाजिद, लालचंद, अनिता विजय, इरम फातिमा, निर्मला सैनी, सीमा वर्मा, रेखा जैन आदि ने बताया कि वे वर्ष2012 में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे।
उन्हें गत 30 मार्चको नियमित तो कर दिया, लेकिन 19 माह का एरियर नहीं दिया जा रहा है।इसके अलावा बोनस, आकस्मिक अवकाश, मेडिकल अवकाश, उपार्जित अवकाश, यात्रा भत्ता, राज्य बीमा कटौती समेत अन्य परिलाभ से भी वंचित रखा जा रहा है।
इसके लिए कईबार मांग की चुकी है, लेकिन निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है।उन्होंने सभी मांगों का जल्द निस्तारण करने की मांग की है।
उन्होंने निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को भी ज्ञापन सौंपा।
Published on:
02 Sept 2016 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
