2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखों की धरती पर गूंजे राजस्थानी भजनों के बोल

भक्ति और शक्ति की धरती मरुधरा राजस्थान के परंपरागत भजन बिणजारी , मीठी मीठी बोल बातां थारी रे जासी, ओ मिनख जमानो अनमोल बाता थारी रे जासी..... शेखों की धरती सउदी अरब के दुबई में खूब गूंजे।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Dec 21, 2022

शेखों की धरती पर गूंजे राजस्थानी भजनों के बोल

शेखों की धरती पर गूंजे राजस्थानी भजनों के बोल

शेखों की धरती पर गूंजे राजस्थानी भजनों के बोल
बिणजारी मीठी मीठी बोल, बातां थारी रे जासी
निवाई के संत प्रकाशदास महाराज व दिनेशगिरी महाराज पहुंचे थे दुबई
बड़ी संख्या में प्रवासियों ने सुने भजन, अरबी शेख भी रहे मौजूद
टोंक. भक्ति और शक्ति की धरती मरुधरा राजस्थान के परंपरागत भजन बिणजारी , मीठी मीठी बोल बातां थारी रे जासी, ओ मिनख जमानो अनमोल बाता थारी रे जासी..... शेखों की धरती सउदी अरब के दुबई में खूब गूंजे।

दुनियाभर में आधुनिकता का पर्याय बन चुके दुबई में राजस्थानी भजनों की गूंज संत प्रकाशदास महाराज व दिनेशगिरी महाराज ने ना केवल वहां के प्रवासी राजस्थानियों व भारतीयों के कानों में भक्ति का मीठा रस घोला बल्कि अरब के शेख भी इसमें शामिल रहे।

राजस्थान गौ सेवा समिति के अध्यक्ष व शेखावाटी में बुधगिरी मठ के महंत दिनेशगिरी महाराज व दादूपंथी भजनों के लिए देशभर में लोकप्रिय निवाई के किंवाड़ा गौ प्रेमी संत प्रकाशदास महाराज उनके शिष्यों के बुलावे पर कुछ दिन पहले दुबई गए थे। वहां पर अलक्वाज इंडस्ट्रीज में आयोजक व राजस्थान प्रवासी ओमप्रकाश कड़वासरा व चैनप्रकाश जांगिड़ की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया।


भजन संध्या में परम्परागत तरीके से हनुमानजी महाराज का दरबार श्रृंगारित कर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई और बाद में भजनों की सरिता का प्रवाह शुरू हुआ। इस दौरान ना केवल राजस्थान भारतीय प्रवासी बल्कि मंच पर शेख भी उपस्थित रहे।

उन्होंने दादूपंथी भजनों पर भावविभोर होकर अन्य लोगों के समान महाराज पर पुष्पवर्षा भी की। इस मौके पर संत प्रकाशदास महाराज ने राजस्थानी परंपरा के ओज-शौर्य गीतों की प्रस्तुति भी दी, जिन्हें सुनकर हॉल में मौजूद प्रवासी झूमने लगे।

दुबई में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक
सउदी अरब के दुबई अलक्वाज इंडस्ट्रीज में आयोजित भजन संध्या के दौरान जहां संत प्रकाशदास महाराज ने दादूपंथी भजनों के अलावा कई राजस्थानी भजन सुनाए।

वहीं, हॉल में मौजूद श्रद्धालु भी ज्यादातर राजस्थानी परंपरा के परिधान में सजे-धजे नजर आए। मोर बोलो रे सांवरिया..., रंगरंगीलो प्यारो राजस्थान..., मीठी-मीठी बोल तू तो प्यारी-प्यारी बोल बिणजारी... आदि भजनों पर राजस्थानी साफे में नाचते-झूमते लोग वहां दिखाई दिए।