10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर युवक ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

टोंक. बनेठा क्षेत्र के सुरेली मार्ग पर बुधवार रात युवक ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।

2 min read
Google source verification
घटना स्थल का जायजा

टोंक. बनेठा में सुरेली मार्ग पर घटना स्थल का जायजा लेते पुलिसकर्मी।

टोंक. बनेठा क्षेत्र के सुरेली मार्ग पर बुधवार रात युवक ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। बनेठा थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि मृतक रघुनाथपुरा (भलाजीहाळा) निवासी खुशीराम (25) पुत्र रामावतार मीणा है।
वह भैरूं रोड स्थित हंसराज धाभाई के कुएं के पास बबूल के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला। गुरुवार सुबह गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस व परिवारजनों को सूचना दी।

इस पर थाना प्रभारी मुकेश यादव, एएसआई देवलाल गुर्जर मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया तथा उनियारा लाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता ने बनेठा पुलिस थाने में मृग दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच करने में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। शव को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।


हाईटेंशन लाइन छूने से डम्फर में दौड़ा करंट


कालवाड़. कस्बे के निकट पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एक क्रेशर मशीन पर गुरुवार दोपहर एक डम्फर के हाईटेंशन लाइन के छू जाने से उसमें दौड़े करंट से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मजूदरों में अफरा तफरी मच गई। कालवाड़ थाना पुलिस ने बताया कि जयपुर रोड तिराहा बस स्टैंड के पहाड़ी क्षेत्र स्थित आनंद क्रेशर मशीन पर रोड़ी-डस्ट लेने आया एक डम्फर ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाइटेंशन लाइन को छू गया।

इससे दौड़े करंट से कैलाश सैनी (36) पुत्र छीतरमल निवासी रानोली थाना पीपलू जिला टोंक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कालवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और डम्फर मालिक की मदद से शव को जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शुक्रवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। करंट से ट्रक चालक की मौत की सूचना कालवाड़ सहायक अभियंता एचएम अग्रवाल व जेईएन सुरेश बूरी भी मौके पर गए और घटना का जायजा लिया।


ट्रक के पहिए जले


ट्रक में करंट फैलने के बाद चालक की मौत हो गई। इसके बाद ट्रक के आगे के पहियों में भी आग लग गई। क्रेशर मशीन से घटना की सूचना पर ग्रिड से बिजली बंद करवाई गई।