31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दो श्रमिक मलबे दबे, एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला

दूनी कस्बे में नींव खोदते समय समीप के मकान की दीवार ढह गई। इसके मलबे में दो श्रमिक दब गए। आस-पास के लोगों की आवाज सुनकर जमा हुई भीड़ ने मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।  

less than 1 minute read
Google source verification
निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दो श्रमिक मलबे दबे, एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला

निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दो श्रमिक मलबे दबे, एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला

दूनी. कस्बे के टोड़ा दरवाजा के पास निर्माणाधीन मकान में नींव खोदते समय समीप के मकान की दीवार ढहने से गिरे मलबे के नीचे को दो श्रमिक दबकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों श्रमिकों को मबे से निकाल अस्पताल में उपचार कराने को भर्ती कराया।


हालांकि दोनों श्रमिक हादसे में बाल-बाल बच गए। थानाप्रभारी विजय ङ्क्षसह मीणा ने बताया कि मलबे में दबकर घायल हुए श्रमिक देवपुरा ढाणी निवासी सूरजमल (48) पुत्र देवीलाल माली व गोपाल (45) पुत्र कालूराम भील है। उन्होंने बताया कि दरवाजे के समीप आवां दरवाजा की ओर जा रहे मार्ग पर दूनी निवासी विजय पारीक के मकान निर्माण कराया जा रहा था।

इसमें पीछे की तरफ कुल तीन श्रमिक नींव खुदाई का कार्य कर रहे थे। एक श्रमिक खोदी जा रही नींव से निकल कार्य से बाहर आया, इसी दौरान बरसात की सीलन के चले कच्चे मकान की दीवार नींव में गिर गई। इससे नींव खुदाई का कार्य कर रहे श्रमिक सूरजमल व गोपाल मलबे में दब गए। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

एक घंटे बाद मलबे से निकाला

नींव खुदाई के दौरान दीवार गिर श्रमिकों के मलबे में दबने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास कर मलबे में दबे श्रमिक गोपाल को बाहर निकाल लिया। मगर दीवार के दूसरे हिस्से के गिरने के भय के चलते श्रमिक सूरजमल को मलबे से निकालने में परेशानी आ रही थी। सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी मीणा सहित जाप्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत से मलबा हटाकर श्रमिक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में दोनो श्रमिकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

Story Loader