विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने हरियाणा के नूंह में हुए घटनाक्रम का विरोध जताते हुए घंटाघर पर प्रदर्शन किया।
टोंक. हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने हरियाणा के नूंह में हुए घटनाक्रम का विरोध जताते हुए घंटाघर पर प्रदर्शन किया। विश्व ङ्क्षहदू परिषद के जिला मंत्री जसवंत ङ्क्षसह चौहान जिला व सह मंत्री एडवोकेट राजेश मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गीता मंदिर से विहिप का बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए घंटाघर पहुंचे।
वक्ताओं ने कहा कि उपद्रवियों की ओर से साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाड़ा जा रहा है। वहां पर धार्मिक यात्रा शांति से निकल रही थी। उपद्रवियों ने उस पर पथराव किया। इसके चलते वहां पर अव्यवस्था फैल गई। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी से सजा देने की मांग की।
इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, अनिल चतुर्वेदी, रघुवीर ङ्क्षसह, अमिनेश जैन, अनिल टिक्कीवाल, कपिल, विजय चौधरी, दूनी प्रखंड संयोजक धनराज ङ्क्षहदू, कल्पित चौहान, विनोद गुर्जर, आशु विजय, लक्की साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
480 टन अवैध बजरी का स्टॉक किया जब्त
निवाई. गांव बहड़ में बुधवार को गश्त के दौरान बरोनी थानाधिकारी नियाज मोहम्मद के नेतृत्व में सरकारी भूमि पर अवैध बजरी के स्टॉक को पकड़ा। बरोनी थानाधिकारी ने बताया कि बुधवार को गश्त के दौरान पुलिस जाप्ते के साथ गांव बहड़ पहुंचे। जहां सरकारी भूमि पर खननकर्ताओं द्वारा अवैध बजरी का स्टॉक किया हुआ मिला।
पूछताछ करने पर किसी ने भी अवैध बजरी के स्टॉक करना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि में अवैध बजरी स्टॉक की सूचना खनिज विभाग को दी गई। सूचना पर खनिज विभाग से सहायक खनिज अभियंता देवेंद्र टीम के साथ गांव बहड़ पहुंचे, जहां 480 टन अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया गया।