
टोंक के रामद्वारा में गुरुवार को संतों का स्वागत करते लोग।
टोंक. कैलाश मान सरोवर की 15 दिवसीय यात्रा कर गुरुवार को टोंक आए राम स्नेही सम्प्रदाय के संत कोमलराम व अन्य का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागत के लिए उन्हें बग्गी में बैठाया गया और शहर का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान लोगों ने उन पर पुष्प वर्षाभी की। उसके साथ रूपनारायण चौधरी भी गए थे। उनका जुलूस शहर के भूतेश्वर महादेव मंदिर से रवाना हुआ। जहां लोगों ने उन्हें मालाएं पहनाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के जयकारे लगाए।
इसके बाद संत कोमलराम व रूपनारायण को शाही बग्गी में सवाईमाधोपुर चौराहा, बड़ा कुआं, काफला बाजार, पांचबत्ती, सुभाष बाजार, घंटाघर, सब्जी मंडी होते हुए रामद्वारा लाया गया।
इस अवसर पर संत रामनिवास, संत परसराम, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला महामंत्री नरेश बंसल, मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिरोठा, अंतरराष्ट्रीय मावाधिकार एसोसिएशन महिला की प्रदेशाध्यक्ष नीलिमा सिंह आमेरा, कन्हैयालाल चौधरी, नवरतन विजय, किशनलाल, डॉ. सीताराम विजय, शिव प्रसाद विजय, डॉ. जे. सी. गहलोत आदि मौजूद थे।
आर्यिका विजयमति का मंगलप्रवेश 11 को
टोंक. मेहंदवास स्थित अतिशय क्षेत्र में गुरुवार को प्रबन्ध समिति की साधारण सभा का आयोजन मुनि इन्द्रनन्दी ससंघ के सान्निध्य में हुआ। इसमें 11 जुलाई को आर्यिका विजयमति के मंगलप्रवेश को लेकर कमेटी का गठन किया गया। समिति कोषाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि भागचंद जैन को चातुर्मास समिति संयोजक व अरविन्द दत्तवास को सह संयोजक मनोनीत किया गया। इस मौके पर 11 जुलाई को आर्यिका विजयमति के मंगलप्रवेश व 26 जुलाई को कलशस्थापना पर चर्चा की गई।
कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
पलाई (उनियारा). क्षेत्र के हठीला बालाजी मंदिर परिसर में भगवान शिव की मूर्ति स्थापना को लेकर नित्यानन्द के सान्निध्य में कलश यात्रा का आयोजन किया। आचार्य राधेश्याम पारीक ने कलश यात्रा बैण्डबाजे के साथ कुण्ड से रवाना हुई।
कलश यात्रा में 201 महिलाएं कलश धारण बालाजी मन्दिर परिसर तक पहुंची। बाद में मूर्तियों का जलाभिषेक किया। समिति कार्यकर्ता रामकिशन धाकड़ ने बताया है कि शुक्रवार को भगवान शिव की मूर्तियों का दुग्ध के साथ जलाभिषेक कर मूर्ति स्थापना की जाएगी। बाद में भण्डारे में महाप्रसादी वितरित की जाएगी।
आवां. चांदली स्थित हिंगलाज मातेश्वरीधाम में शुक्रवार सुबह 11 बजे समाज सुधार को लेकर विशेष आयोजन रखा है। अखिल भारतीय मीना विकास संगठन के दूनी-देवली अध्यक्ष कैप्टन किस्तूर चन्द मीना ने बताया कि इसमें सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, समाज सुधार, विकास और उत्थान के साथ नशा-मुक्ति पर सन्त जगदीश पुरी स्वामी प्रवचन देंगे।
टेऊंराम का प्रकटोत्सव 14 से
टोंक. श्रीप्रेमप्रकाश मंडली की ओर से स्वामी भगतप्रकाश की अध्यक्षता में स्वामी टेऊंराम का 132वां प्रकटोत्सव 14 से मनाया जाएगा। ये आयोजन 19 जुलाईतक स्वामी शांतिप्रकाश सत्संग हॉल में होगा। आयोजन से जुड़े डॉॅ. कैलाश बदलानी ने बताया कि 14 जुलाईसुबह 11 बजे प्रेमप्रकाश गं्रथ के पाठ का प्रारम्भ होगा।
इसके बाद 15 जुलाईसुबह 9 बजे हवन, 10 बजे ध्वजावंदन, 16 जुलाईसुबह 8 बजे गोसेवा, पक्षी चुग्गा, 17 जुलाईसुबह 8 बजे संकीर्तन यात्रा होगा। वहीं प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक सत्संग, चालीसा पाठ व आरती होगी। इसी प्रकार 18 जुलाईशाम 5 से 7 बजे तक प्रेमप्रकाश गं्रथ का भोग, चालीसा पाठ का समापन व आरती, 19 जुलाईशाम 4 बजे गुरु का मंगल आगमन, कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो काफला बाजार स्थित सिंधी मंदिर से रवाना होगी। इसके बाद शाम 6 बजे सत्संग व पलव पाकर उत्सव का समापन होगा।
Published on:
06 Jul 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
