4- कई होटल अपने मेहमानों को पैकेज डील का प्रस्ताव देते हैं। उस समय डील को विस्तार से समझ लें। नवविवाहितों या युवा जोड़े को होटल रोमांटिक डील देते हैं, जिसमें फूल, चॉकलेट, शैम्पेन और कुकीज शामिल होती हैं। इनके लिए आप अतिरिक्त दाम चुकाना चाहेंगे या नहीं, यह तय करके ही डील लें।