5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 16 से बाहर होने के बाद मान्या सिंह ने सौंदर्या पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘मेरा करियर बर्बाद कर दिया’

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो दिन प्रति दिन रोमांचित होता जा रहा है। एक ओर बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी अपने चरम पर है, दूसरी ओर दो लोगों के बीच प्यार की चिंगारी उठ रही है। वहीं अब शो से बाहर आते ही मान्या ने सौंदर्या पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 31, 2022

after getting out of bigg boss 16 manya singh said that soundarya ruined my career

after getting out of bigg boss 16 manya singh said that soundarya ruined my career

इस बार शो में कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह (Manya Singh) का सफर खत्म हो गया। शो के दौरान घर में मान्या और एक्ट्रेस सौंदर्या के बीच विवाद देखने को मिला। बिग बॉस से बाहर आते ही मान्या ने सौंदर्या पर निशाना साधा है। मान्या ने कहा कि सौंदर्या ने एक एजेंसी को उसके बारे में झूठी बातें कहकर उसका करियर बर्बाद करने की कोशिश की, जहां वे दोनों काम करते थे।

मान्या ने कहा कि सौंदर्या ने एक एजेंसी को उनके बारे में कई झूठी बातें बताकर उनका करियर खराब करने की कोशिश की। मान्या ने बताया कि, 'मैं पहली बार एक ऑडिशन में सौंदर्या से मिली थी। इस दौरान सौंदर्या ने मेरी एजेंसी से कहा था कि मैं विक्टिम कार्ड खेल रही थी और जिसकी वजह से मुझे अपने करियर में एक कठिन दौर देखना पड़ा।'

इसके साथ ही शो से बाहर आते ही मान्या ने कृष्णा अभिषेक द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बज' में भी शो से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें- पहली ही डेट पर ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से भरवा लिया था बिल

उन्होंने कहा कि 'सौंदर्या और गौतम एक-दूसरे के लिए प्यार दिखाने की काफी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि लोगों को उनके बीच सच्चा प्यार नजर आता है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गौतम के लिए सौंदर्या कभी भी अच्छी नहीं हो सकतीं।'

मान्या ने कहा कि, 'मैं गौतम के बारे में काफी प्रोटेक्टिव हूं और हम एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। मुझे भरोसा है कि सौंदर्या उसके लिए अच्छी नहीं है।'

शो में कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो दिन प्रति दिन रोमांचित होता नजर आ रहा है। शो में सौंदर्या और गौतम के खिचड़ी पकती नजर आ रही है तो वहीं शालिन भनोट और टीना दत्ता की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि अब दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह के आरोप लग चुके हैं। कोई इन्हें फेक बता रहा है तो कोई इन्हें शो के लिए बनाई गई योजना का नाम दे रहा है।

यह भी पढ़ें- 'कांतारा बहुत ही खराब...'