
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को लेकर सभी की धड़कने धमी हुई हैं। फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। वहीं आसिम रियाज़ (Asim Riaz) के लिए ज़रूर एक अच्छी खबर है क्योंकि WWE Star जॉन सीना उनके सपोर्ट में आ गए हैं। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और रश्मि देसाई एलिट क्लब के मेंबर बन चुके हैं ऐसे में उनकी लिए फिनाले का टिकट काफी आसान हो गया है। वहीं अब WWE रेसिलिंग के सुपरस्टार जॉन सीन (John Cena) ने हैरान करने वाला कारनामा कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तहलका मचा हुआ है।
जॉन सीना ने जैसे ही आसिम रियाज़ की फोटो शेयर की उनके फैंस में हंगामा मचा हुआ है। वहीं बिग बॉस देखने वाले दर्शक भी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज़ हो गई है कि कहीं आसिम ही तो बिग बॉस 13 के विनर नहीं होने वाले हैं। इसके अलावा चर्चा ये भी है कि इतने ब़ड़े सुपरस्टार क्या बिग बॉस का ये सीज़न देख रहे हैं। जॉन सीना ने आसिम की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है लेकिन उन्होंने कैप्शन में कुछ लिखा नहीं है।
बता देें कि जॉन सीना अक्सर कुछ सेलिब्रिटीज़ की फोटो शेयर करते रहते हैं। इससे पहले वो सुशांत सिंह राजपूत, कपिल शर्मा, विराट कोहली, शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी की फोटो शेयर कर चुके हैं। जॉन सीना 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
Published on:
06 Feb 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
