7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादों के बीच SACRED GAMES को मिला हाईकोर्ट का साथ, कांग्रेस को लगा झटका!

फिल्म के एक सीन में नवाज ने कुछ अपशब्द पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ बोल दिए जिसे लेकर काग्रेस पार्टी के साथ-साथ काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपना रोष दिखाया था।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 16, 2018

sacred games

sacred games

हाल ही में लॉन्च हुई नेटफिल्क्स की सीरिज सैक्रेड गेम्स अपने प्रीमियर के बाद से ही काफी विवादों में है। हाल ही में फिल्म में एक संवाद को लेकर काफी कोहराम मचा था। दरअसल फिल्म के एक सीन में नवाज ने कुछ अपशब्द पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ बोल दिए जिसे लेकर काग्रेस पार्टी के साथ-साथ काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपना रोष दिखाया था। फिल्म के इस सीन की वजह से एक काग्रस कार्यकर्त्ता ने नवाजउद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। साथ ही सीरियल के कुछ सीन्स को हटाने को लेकर भी अर्जी दी गई।

कभी कॉमेडी तो कभी बोल्ड अंदाज से दीवाना बनाती आईं कैटरीना, इन 5 फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार

इसी शिकायत पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने तत्काल रोक लगाने से मना कर दिया है। हाई कोर्ट ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। सेक्रेड गेम्स के सभी 8 एपिसोड काफी पहले ही ऑन एयर हो चुके हैं। साथ ही कोर्ट ने सेक्रेड गेम्स के कलाकारों को यह कहते हुए राहत प्रदान की है कि डायलॉग के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। दिल्ली हाइकोर्ट इस मामले में अब बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा।

न्यूयॉर्क में सुहाना खान ने मां गौरा खान के साथ दिया जबरदस्त पोज, दिखीं इस अंदाज में

राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। उन्होंने लिखा, 'RSS और BJP को लगता है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम लगनी चाहिए और इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह आजादी हमारा फंडामेंटल राइट है। मेरे पिता देश की सेवा के लिए जिए और मरे, एक काल्पनिक वेब सीरीज के किरदार इसे बदल नहीं सकते।'

उर्वशी ढोलकिया ने पूल में दिए हॉट पोज, 23 साल के जुड़वा बच्चों की हैं मां

अनुराग ने किया ट्वीट
राहुल गांधी के इस ट्वीट को निर्देशक अनुराग कश्यप ने रीट्वीट किया और लिखा, 'thats a yay...' अनुराग के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, 'ये वाकई सराहनीय बात है कि राहुल गांधी जैसे मुख्य धारा के राजनेता इतना साफ बोल रहे हैं और अभिव्यक्ति की आजादी व सेंसरशिप पर इतनी प्रगतिशील बातें कर रहे है। '

#sacredgames

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on