TV न्यूज

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: मनीषा रानी ने जीतीं ‘झलक’ की ट्रॉफी, शो के इतिहास में पहली बार वाइल्ड कार्ड बनी विनर, मिली इतनी रकम

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: आखिरकार वह समय आ ही गया जब 'झलक दिखला जा 11' के विनर का नाम सामने आ गया है। बिहार की मनीषा रानी (Manisha Rani won Jhalak Dikhhla Jaa 11) ने 'झलक' की ट्रॉफी जीत ली है। वह पहली ऐसी वाइल्ड कार्ड हैं, जिन्होंने झलक दिखला जा की ट्रॉफी उठाई है। ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं कि शो जीतने के बाद मनीषा रानी ने क्या कहा।

less than 1 minute read
Mar 03, 2024
बिहार की मनीषा रानी ने जीती 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का शनिवार को ग्रैंड फिनाले हुआ और इस दौरान शो को अपना विनर मिल गया। 'झलक' की ट्रॉफी मनीषा रानी ने जीती है। इसके साथ उन्हें 30 लाख रुपये कैश प्राइज और यस आइलैंड की टिकट भी मिली है। वहीं उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार (Manisha Rani Choreographer Ashutosh Pawar) को ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये कैश मिला है। बता दें कि मनीषा रानी ने शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और अद्रिजा सिन्हा (Adrija Sinha) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है।


'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद मनीषा रानी ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से कहती हूं कि मुझे अपने फैंस पर अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा है और एक बार फिर मेरे फैंस ने इस बात को साबित कर दिया है।" शो की ट्रॉफी जीतने के बाद मनीषा रानी और कोरियोग्राफर आशुतोष पवार बहुत ही इमोशनल होने के साथ-साथ खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे थे।


'झलक दिखला जा 11' पिछले कई सालों में दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, लेकिन 'झलक' के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई वाइल्ड कार्ड विनर बना है। हालांकि, अगर टीवी रियलिटी शोज की बात करें, तो मनीषा रानी से पहले 'एल्विश यादव' ने बिग बॉस OTT 2 सीजन (Elvish Yadav Won Bigg Boss OTT 2) में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो की ट्रॉफी जीती थी।

Published on:
03 Mar 2024 12:30 am
Also Read
View All

अगली खबर