31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Kasauti Zindagi ki 2’ Video: अनुराग के इस धोखे का प्रेरणा लेगी बदला, उठाने जा रही ये बड़ा कदम…

'Kasauti Zindagi ki 2' में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 28, 2019

Kasauti Zindagi ki 2 new promo prerna in anurag house video

Kasauti Zindagi ki 2 new promo prerna in anurag house video

इन दिनों टीवी शो 'Kasauti Zindagi ki 2' में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। Komolika की एंट्री के बाद से Prerna और Anurag की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है। जल्द ही कोमोलिका अनुराग से शादी करने में भी सफल हो जाएंगी। लेकिन आने वाले एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

हाल में शो का नया प्रोमो जारी हुआ है। इस प्रोमो में अनुराग की शादी के बाद प्रेरणा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। इसके बाद गुस्से से तिलमिलाई प्रेरणा अपना सारा सामान लेकर बसु हाउस पहुंच जाएंगी और अनुराग को याद दिलाएंगी की भले ही उसने कोमोलिका से शादी की है लेकिन उसकी पहली पत्नी वही रहेगी।

इसी के साथ प्रेरणा अनुराग को धमकी देगी कि अब से वो इस घर में ही रहेगी और उन दोनों की शादीशुदा जिंदगी को तबाह करके ही मानेगी। प्रेरणा के इस रूप को देख कर अनुराग हैरान परेशान हो जाएगा और वह समझ नहीं पाएगा की अब वह क्या करे।

तो कहा जा सकता है की आने वाले एपिसोड्स काफी मजेदार होने वाले हैं। देखना होगा की प्रेरणा के आने के बाद घर में रह रहे लोगों और कोमोलिका का क्या रिएक्शन होता है।