
Kasauti Zindagi ki 2 new promo prerna in anurag house video
हाल में शो का नया प्रोमो जारी हुआ है। इस प्रोमो में अनुराग की शादी के बाद प्रेरणा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। इसके बाद गुस्से से तिलमिलाई प्रेरणा अपना सारा सामान लेकर बसु हाउस पहुंच जाएंगी और अनुराग को याद दिलाएंगी की भले ही उसने कोमोलिका से शादी की है लेकिन उसकी पहली पत्नी वही रहेगी।
इसी के साथ प्रेरणा अनुराग को धमकी देगी कि अब से वो इस घर में ही रहेगी और उन दोनों की शादीशुदा जिंदगी को तबाह करके ही मानेगी। प्रेरणा के इस रूप को देख कर अनुराग हैरान परेशान हो जाएगा और वह समझ नहीं पाएगा की अब वह क्या करे।
तो कहा जा सकता है की आने वाले एपिसोड्स काफी मजेदार होने वाले हैं। देखना होगा की प्रेरणा के आने के बाद घर में रह रहे लोगों और कोमोलिका का क्या रिएक्शन होता है।
Published on:
28 Feb 2019 08:59 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
