30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल की गैंग में शामिल हुए कीकू और अर्चना पूरन, मिला ये बड़ा चांस

‘द एंग्री बर्ड्स’ गैंग में शामिल हुए कीकू और अर्चना...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 27, 2019

kiku sharda and archana

kiku sharda and archana

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह (archana puran singh) और अभिनेता कीकू शारदा (kiku sharda) को भी ‘द एंग्री बर्ड्स मूवी 2’ (angry birds 2) के हिंदी संस्करण में क्रमश: जेटा और लियोनार्ड के किरदार को आवाज देने के लिए लिया गया है। कपिल इस फिल्म में रेड के किरदार को अपनी आवाज देंगे।

एनिमेटेड फिल्मों की बड़ी फैन हैं अर्चना
अर्चना ने कहा, 'मैं एनिमेटेड फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हूं और ‘एंग्री बर्ड्स’ मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जेटा के किरदार को आवाज देना और इस तरह के एक बड़े मनोरंजन का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है। मेरे परिवार और प्रशंसकों द्वारा ‘एंग्री बर्ड्स 2’ (angry birds 2) में मुझे सुनने और कपिल शर्मा परिवार के साथ फिर से जुड़ने का मुझे इंतजार है।'

23 अगस्त को रिलीज होगी ‘एंग्री बर्ड्स 2’
साल 2016 में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और इस साल 23 अगस्त को ‘द एंग्री बर्ड्स मूवी 2’ को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ऑरिजिनल संस्करण में लियोनार्ड के किरदार को कॉमेडियन-अभिनेता बिल हैडर ने अपनी आवाज दी थी, ऐसे में दोनों के बीच तुलना हो सकती है। हालांकि, कीकू इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। कीकू ने कहा, 'यह किरदार मजेदार है और मैं इसे अपने अंदाज में करने की कोशिश करूंगा।'