31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बीच निया शर्मा की फोटोज़ इंटरनेट पर हुई वायरल, व्हाइट मोनोकिनी में दिखा बोल्ड अवतार

निया शर्मा (Nia Sharma) ने व्हाइट मोनोकिनी (White Monokini) में दिखाया हॉट अंदाज स्विम सूट पहन दिए गजब के पोज़ फोटो शेयर कर कहा- खामोशी बोल रही है

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Apr 10, 2020

photo_2020-04-10_13-52-25.jpg

नई दिल्ली | लॉकडाउन के बीच एक तरफ जहां सेलेब्स अपने घर के काम के फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर छाई हुई हैं। नागिन एक्ट्रेस अपनी बोल्ड फोटोज़ की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहती हैं, एक बार फिर उन्होंने अपना हॉट अंदाज फैंस के साथ शेयर किया है। निया की व्हाइट मोनोकिनी में कुछ फोटोज़ सामने आई हैं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत और हॉट नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

View this post on Instagram

Silently talking

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्विम सूट में कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिसमें वो अलग-अलग पोज़ देती नजर आ रही हैं। साथ में एक्ट्रेस ने इसमें कैप्शन भी लिखा है- खामोशी से बात कर रही हूं। निया की ये फोटोज़ देख फैंस भी कह रहे हैं- हाय गर्मी। एक फोटो में निया चेयर पर बैठी हुई हैं तो बाकी दो तस्वीरों में खड़े होकर अलग-अलग पोज दे रही हैं। निया ने व्हाइट मोनोकिनी के साथ हील्सा का कलर भी कॉमन रखा है। साथ में न्यूड मेकअप और खुले हुए बाल उनके लुक को एकदम परपेक्ट बना रहे हैं।

View this post on Instagram

White Lies

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

बता दें कि इससे पहले भी निया अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा करती रही हैं जिसको लेकर उनको ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। हालांकि निया ने हमेशा कहा है कि वो ऐसी किसी बात को तवज्जो नहीं देती हैं। आजकल वो सीरियल नागिन में दिखाई दे रही थीं लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी शोज की शूटिंग बंद है। सीरियल में अब निया के साथ टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी नजर आएंगी।