9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले ली बीएमडब्ल्यू, अब खरीदा करोडों का घर, छोटी सी टीवी एक्ट्रेस कर रही बड़े धमाके

माया नगरी मुंबई में अपना खुद का घर बनाना आसान नहीं होता। मगर एक टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) से, जो है तो बहुत छोटी है लेकिन मायानगरी में अपना खुद का घर उसने खरीद लिया है।

2 min read
Google source verification
e.jpg

फेमस टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) मायानगरी में अपना खुद का घर उसने खरीद लिया है।

snapinsta.jpg

पहले उन्होंने बीएमडब्ल्यू (BMW) कार ली थी और अब + में अपना खुद का आशियाना बना लिया है।यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ले रहीं दूसरे पति से भी तलाक? सोशल मीडिया से मिला ये बड़ा हिंट

h.jpg

21 साल की इस अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।

d.jpg

रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी’ में दिख चुकी अनुष्का का ये बहुत बड़ा सपना था जो आज पूरा हो गया।

a.jpg

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस घर की कीमत करोड़ों रुपये में है। टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टा पर ये तस्वीरें शेयर की हैं और आते ही ये वायरल हो गई हैं। फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

i.jpg

आपको बता दें, ‘बालवीर’ और ‘यहां मैं घर घर खेली’ जैसे टीवी सीरियल्स के लिए इन्हें आज भी याद किया जाता है। अनुष्का सेन एक कोरियन प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं।