
डकैती की योजना बनाते पूर्व सरपंच सहित 10 को दबोचा
गोगुंदा. सायरा थाना क्षेत्र के उमरोद गांव स्थित एक मकान में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने पूर्व सरपंच सहित 10 आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार पूर्व सरपंच को दल का मुखिया बताया जा रहा है। इससे पहले एकांत में लूट की योजना बनाने की सूचना सजग ग्रामीणों ने पुलिस को दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उमरोद गांव के मजरा कुशालजी का खेड़ा से एक टोपीदार बंदूक, दो छुरिया, दो कुल्हाड़ी, ल_ एवं महिलाओं के कपड़े बरामद किए। पुलिस ने मौके से वागुणी निवासी व पुनावली के पूर्व सरपंच मंशाराम पुत्र चापा गमेती, ओगा पुत्र चापा गमेती, रेशमाराम पुत्र हंसा गमेती, मोती पुत्र नाना गमेती, बदा पुत्र भूरा गमेती, जगा पुत्र केसा गमेती, नकला पुत्र केसा गमेती, दिनेश पुत्र भूरा गमेती, रिजमा पुत्र लाला गमेती, मेघा पुत्र केसा गमेती को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।
मिनी ट्रक ने लिया बाइक सवार को चपेट में
भटेवर . कस्बे के बायपास चौराहा पर मिनी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक गंभीर घायल हो गया। चौराहा पर वल्लभनगर से मेनार जाते समय बाइक सवार संताराम ( 40) निवासी सांचौर हाल मेनार मिनी ट्रक ने चपेट में आ गया। संताराम सिर के बल गिरने से गंभीर घायल हो गया।
Published on:
15 Dec 2019 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
