
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर बायोमैट्रिक लॉक के लिंक को क्लिक करें
आईडाणा. राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ गत एक सितम्बर 2017 से बिना आधार कार्ड नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 4549570 विद्यार्थियों में से 30 नवम्बर तक 3478312 विद्यार्थियों की ही आधार प्रविष्टि हो पाई है। इस तरह अब भी 1071258 विद्यार्थी आधार से दूर हैं। इन विद्यार्थियों के आधार नम्बरों को शिक्षा विभाग को पोर्टल पर फीड भी करना है।
ऐसे में शेष विद्यार्थियों का आंकड़ा काफी बड़ा होने से लम्बे समय तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। पूर्व में 15 सितम्बर तक मात्र 33.5 प्रतिशत विद्यार्थियों की ही फीडिंग हो पाई थी। उस समय 2013794 विद्यार्थियों का आधार फीडिंग कार्य बाकी था, जो कुल विद्यार्थियों का 66 .5 प्रतिशत था। इस पर काम की धीमी गति को लेकर शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमसा व एसएसए एवं बीईईओ को पत्र भेजकर असंतोष जताया था। साथ ही 30 सितंबर तक शाला दर्पण एवं शाला दर्शन पोर्टल पर विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत आधार नम्बर फीडिंग करने के आदेश दिए थे। शासन सचिव के आदेश के बाद दो माह गुजर गए, लेकिन अब तक भी करीब 11 लाख विद्यार्थियों का आधार फीडिंग कार्य बाकी है। इसलिए जरूरी केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा छात्रवृत्ति, मिड डे मील, पाठ्यपुस्तकों आदि के भुगतान के लिए तथा नि:शुल्क अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 1 सितम्बर से आधार नम्बर उपयोग में लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
इसलिए जरूरी
केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा छात्रवृत्ति, मिड डे मील, पाठ्यपुस्तकों आदि के भुगतान के लिए तथा नि:शुल्क अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 1 सितम्बर से आधार नम्बर उपयोग में लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
संभाग की यह है स्थिति
जिला कुल विद्यार्थी आधार प्रविष्टि
बांसवाड़ा - 191175 - 130518
चित्तोडग़ढ़ - 109109 - 8 516 1
डूंगरपुर - 150394 - 11348 5
प्रतापगढ़ - 76 358 - 558 06
राजसमंद - 938 42 - 71291
उदयपुर 226 6 12 - 16 8 239
Published on:
09 Dec 2017 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
