
उदयपुर . समीपवर्ती लखावली तालाब में रविवार को नहाते समय डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई। सोमवार को तालाब किनारे चप्पल व कपड़े मिलने के बाद दोनों दोस्तों के डूबने का खुलासा हुआ। ग्रामीणों ने मशक्कत कर दोनों शवों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, अम्बेरी निवासी भरत (15) पुत्र मांगीलाल डांगी रविवार को अपने दोस्त मानपुरा निवासी कमलेश (15) पुत्र वरदीचंद डांगी के यहां गया था। दोनों दोस्त परिजनों को बाल कटिंग कहकर घर से निकले थे जो रात भर वापस नहीं आए। परिजनों ने बच्चों के ना लौटने पर रातभर उन्हें तलाश किया लेकिन वे नहीं मिले। सोमवार सुबह करीब 10 बजे दोनों के कपड़े तालाब किनारे पड़े मिले। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखारों को सूचित किया। इससे पूर्व ही गांव के 8-10 तैराक पानी में कूद गए और मशक्कत की तो उन्हें कुछ ही दूरी पर भरत का शव मिल गया। करीब 1 घंटे बाद कमलेश का शव भी निकल आया। तलाशी के दौरान दोनों मृतकों के परिजन भी वहां पहुंच गए। दोनों बच्चों के शव देख वे फफक पड़े। दोनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किए। दोनों ही किशोर सापेटिया में गायत्री पब्लिक स्कूल में 9वीं के विद्यार्थी थे।
इधर, पिछोला में किशोर डूबा, हालत नाजुक
गणगौर घाट पर पिछोला झील में नहाते समय एक किशोर डूब गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। किशोर को झील से निकाल कर एमबी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। किशोर की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है । घंटाघर थाना पुलिस तफ्तीश में जुटी है।
Published on:
04 Dec 2017 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
