
उदयपुर के टीबी हॉस्िपटल से कैदी की फरारी पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित, अब तक कैदी नहीं आया पकड़ में
माेे. इलियास/ उदयपुर . बड़ी स्थित टीबी हॉस्पिटल से चार दिन पूर्व चालानी गार्डों को धक्का देकर भागे उम्रकैदी के मामले में एसपी ने एक आदेश जारी कर प्रभारी हेड कांस्टेबल सहित पांच जनों को निलंबित कर दिया। इधर, अभी फरार कैदी का अब तक पता नहीं चला।
फरार कैदी भैंसड़ाकला (डबोक) निवासी मोहन पुत्र गणेश कालबेलिया को एक माह पूर्व न्यायालय ने हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। शनिवार को उसकी हालत बिगडऩे पर टीबी अस्पताल में भर्ती किया गया था। हेडकांस्टेबल भैरूसिंह के साथ चार चालानी गार्डों की उसकी सुरक्षा में ड्यूटी थी। सोमवार सुबह आरोपित गणेश को चालानी गार्ड जांच करवाने के लिए अस्पताल परिसर के ही अन्य कमरे में ले गए, जहां वह धक्का देकर जंगल में भाग निकला। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पड़ताल की लेकिन अब तक वह पकड़ में नहीं आया। एसपी ने आदेश कर हेडकांस्टेबल भैरूसिंह, कांस्टेबल रूप सिंंंह, धनराज, लिम्बाराम व जमनालाल को निलंबित कर दिया।
इधर, पैरोल से फरार उम्रकैदी गिरफ्तार
उदयपुर . पैरोल से फरार कैदी को सूरजपोल थाना पुलिस ने निम्बाहेडा से गिरफ्तार किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। रसूलपुरा सदर चित्तौडगढ़़ निवासी शंकरलाल पुत्र जगन्नाथ जटिया को 20 फरवरी को निम्बाहेड़ा की अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। आरोपित सजा के बाद से उदयपुर केन्द्रीय कारागृह में बंद था। 8 अक्टूबर 2017 को बीस दिन के पैरोल पर गया, जो वापस नहीं लौटा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
विद्युत चोरी के आरोपित को भेजा जेल
झल्लारा. सलूम्बर विद्युत वितरण निगम विद्युत चोरी निरोधक पुलिस ने विद्युत चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मण भाट ने बताया कि कालू पुत्र मानजी पटेल निवासी कातनवाड़ा थाना सराड़ा 17 मार्च को एलटी लाइन पर आकड़ी डालकर विद्युत चोरी कर रहा था, सूचना पर सर्तकता टीम उदयपुर प्रथम ने चोरी करते पकड़ा और 8045 रुपए जमा नही कराने पर थाने में मामला दर्ज कराया। जिस पर थानाधिकारी बिन्दिया मारू, कांस्टेबल शंकरसिंह, बाबूलाल, जयनारायण, लोगरलाल की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
19 May 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
