पालिका ने फर्म को अब तक नहीं भेजा नोटिस
मामले में पालिका की उदासीनता देखने को मिली है। इसका खुलासा उपखंड अधिकारी की ओर से पालिका को भेजे लेटर से होता है। बताया कि पूर्व में कलक्टर प्रतापगढ़ ने जन सुनवाई के दौरान संबंधित फर्म से कैमरे सही करवाने को लेकर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद भी सत्यापन तक नहीं हो पाया है। एसडीओ के लिखे पत्र में इसका भी जिक्र है कि पालिका ने फर्म को अब तक नोटिस भी नहीं दिया। उपखंड अधिकारी ने पालिका ईओ को भेजे पत्र में पालिका संबंधित फर्म पर वारंटी समय से पूर्व ही धरोहर राशि का भुगतान करने की भी बात कही।
ठेकेदार फर्म के खिलाफ कार्रवाई-वसूली के निर्देश
मामले में उपखंड अधिकारी धरियावद ने पालिका ईओ को फिर से पत्र लिखा है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली फर्म के विरुद्ध कार्रवाई कर वसूली करने तथा सात दिन में की कार्रवाई की रिपोर्ट के आदेश दिए हैं।
इन जगहों पर लगाए कैमरे
नगर के पुराना बस स्टैंड, उदयपुर सलूंबर रोड, निचला बाजार, होली चौक, कबूतर खाना, दाता मंदिर मार्ग, रावला बाग बस स्टैंड, प्रतापगढ़ मार्ग, होली चौक, रावला आदि जगहों पर कैमरे लगाए गए थे। जिसका कंट्रोल रूम थाने में बनाया गया था। जो वर्तमान में बंद है। बंद कैमरे को लेकर धरियावदसीएलजी बैठक में सदस्यों ने भी मुद्दा उठाया था। उपखंड अधिकारी ने भी अपने स्तर पर संबंधित एजेंसी ठेकेदार एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को भी पत्र लिखकर सख्त निर्देश दिए थे।