29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी के 71 साल बाद भी अंधेरे में सैकड़ों परिवार..ढेरों योजनाओं के बाद भी 5 गांवों को नहीं मिला बिजली कनेक्शन

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
no electricity

आजादी के 71 साल बाद भी अंधेरे में सैकड़ों परिवार..ढेरों योजनाओं के बाद भी 5 गांवों को नहीं मिला बिजली कनेक्शन

उदयपुर/ झाड़ोल. आदिवासी बाहुल्य उपखण्ड क्षेत्र की वाकल पहाडिय़ों पर स्थित ग्राम पंचायत पीलक के 5 राजस्व गांवों में आजादी के बाद से स्थानीय लोग बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। क्षेत्र को बिजली सुविधाओं से जोडऩे के लिए अब तक कई राजकीय योजनाएं लागू की गई, लेकिन निगम प्रशासन की उदासीनता के बीच आज तक भी ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन नहीं मिले। गौरतलब है कि कांग्रेस शासन में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं भाजपा शासन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति ग्राम विद्युतीकरण योजनाएं देश भर में लागू की जा चुकी हैं।
अंधेरे में 550 परिवार
ग्राम पंचायत पीलक के राजस्व गांव दाड़मिया, पीलक, कुंंडाल, कांकड़, माजरा गांव में रहने वाली करीब 550 लोगों की आबादी बिजली सुविधा से वंचित है। साधारण सभा से लेकर विद्युत निगम के अधिकारियों के समक्ष गांव को बिजली सुविधा से जोडऩे के लिए कई बार मांग उठी, लेकिन आज तक भी किसी स्तर पर गांव को बिजली से जोडऩे के प्रयास नहीं हुए।

READ MORE : video : राह चलते मजदूरों से मोबाइल नगदी छीनने वाला उचक्का आया शिकंजे में

कोई नहीं देता ध्यान
मेरे स्तर पर ज्ञापन देने के अलावा व्यक्तिश: कई बार बिजली सुविधा देने की मांग की गई है, लेकिन निगम प्रशासन स्तर पर अनदेखी होती रही है।
बसन्ती देवी, सरपंच, ग्राम पंचायत पीलक

एक माह में होंगे कनेक्शन
क्षेत्र को बिजली सुविधा से जोडऩे के प्रयास जारी हैं। आगामी एक माह में क्षेत्रीय ग्रामीणों को बिजली सुविधा मिल जाएगी। इसके प्रयास जारी हैं।
मनोज सुहालका, ग्रामीण विद्युतीकरण योजना