उदयपुर

रूद्रप्रयाग हादसे में 8 लोग रहस्यमयी लापता… बस का भी नहीं मिल रहा नामों निशान, उदयपुर के लोगों की फंसी जान

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे में लापता लोगों में से उदयपुर के वकील का शव 24 घंटे बाद घटना स्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर मिला। हादसे में अब कुल 4 लोगों की मौत हुई है वहीं अब भी परिवार के 8 लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।

2 min read
अलकनंदा नदी में लापता लोगों की तलाश, फोटो एएनआइ

Alaknanda Bus Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे में लापता लोगों में से उदयपुर के वकील का शव 24 घंटे बाद घटना स्थल से करीब 7 किलोमीटर दूर मिला। हादसे में अब कुल 4 लोगों की मौत हुई है वहीं अब भी परिवार के 8 लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। उदयपुर के यात्रियों की बस अलकनन्दा नदी में गिरने के मामले में अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन बस और अन्य यात्रियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

गौरतलब है कि उदयपुर से दस दिन पहले राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के 20 लोग चार धाम की यात्रा पर गए थे। इनमें 7 लोग उदयपुर के रहने वाले हैं। गुरुवार सुबह केदारनाथ से बद्रीनाथ के रास्ते में उनकी बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी। हताहत परिवार की मदद के लिए उदयपुर से करीब 10 लोग रुद्रप्रयाग पहुंचे, जो गुरुवार रात से लगातार देखभाल, शव रवाना करने और प्रशासन से चर्चा करने में जुटे रहे।

25 किलोमीटर के दायरे में रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीमें अलकनंदा नदी में दुर्घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर तक लापता लोगों की तलाश कर रही है। एसडीआरएफ के गोताखोर नदी में गहराई तक लापता लोगों को तलाश रहे हैं। शुक्रवार को उदयपुर निवासी संजय सोनी का शव घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर श्रीनगर ओवरब्रिज के पास मिला।

दो लोग गंभीर, एम्स में भर्ती

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हेमलता सोनी और ईश्वर सोनी अब भी ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं जबकि शेष छह लोगों को इलाज के बाद शुक्रवार को अस्पताल से ​छुट्टी मिल गई। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एम्स में भर्ती घायल यात्रियों के हाल जाने।

ये 8 जने अभी लापता

शास्त्री सर्कल उदयपुर निवासी रवि भवसार, उदयपुर निवासी चेतना सोनी, शास्त्री सर्कल उदयपुर निवासी सुशीला सोनी, गोगुंदा उदयपुर निवासी ललित कुमार सोनी, पूना कुभंरिया रोड गुजरात निवासी मौली सोनी, सूरत गुजरात निवासी मयूरी, सूरत गुजरात निवासी चेष्ठा, थाणे मीरा रोड महाराष्ट्र निवासी कट्टा रंजना अशोक लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।

अब तक दंपती समेत 4 लोगों की मौत

हादसे में अब तक दंपती समेत 4 की मौत हुई है जिसमें राजगढ़ मध्यप्रदेश निवासी विशाल सोनी (42), उसकी पत्नी गौरी सोनी (41) और सूरत गुजरात निवासी ड्रिमी (17) और शास्त्री सर्कल उदयपुर निवासी संजय सोनी के नाम शामिल हैं।

उदयपुर आज पहुंचेगा शव

शास्त्री सर्किल उदयपुर निवासी संजय सोनी का शव शनिवार दोपहर तक आने की संभावना है। परिजन गुरूवार को ऋषिकेश पहुंच गए थे और शव मिलने के बाद औपचारिकताएं पूरी होने पर एम्स प्रशासन ने शव को सुपूर्द करने की कार्रवाई पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर या शाम तक परिजन शव लेकर उदयपुर पहुंचेंगे।

Updated on:
28 Jun 2025 10:59 am
Published on:
28 Jun 2025 09:57 am
Also Read
View All

अगली खबर