scriptसेहरा बंधने से एक दिन पहले सड़क पर बखेड़ा, जानें पूरा मामला | Patrika News
उदयपुर

सेहरा बंधने से एक दिन पहले सड़क पर बखेड़ा, जानें पूरा मामला

युवक और होमगार्ड के बीच चले लठ, क्रॉस केस दर्ज

उदयपुरNov 13, 2024 / 07:17 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

Opinion
उदयपुर. शहर के पटेल सर्कल पर मंगलवार सुबह हुई घटना ने हर किसी को चौंका दिया। एक युवक और ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के बीच जमकर लठ चले। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया तो परिजनों ने गलत कार्रवाई का आरोप पुलिस पर लगाया। मजे की बात ये कि जिस युवक ने लठ चलाए, बुधवार को उसकी शादी है। सेहरा बांधने से पहले सड़क पर हुए बखेड़े की चर्चा शहरभर में बनी रही। हुआ यों कि पटेल सर्कल पर ट्रैफिक ड्यूटी संभाल रहे होमगार्ड मानसिंह ने एक वैन को रोकने का इशारा किया। वजह ये कि वैन में बैठी महिला ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। वैन से उतरे किशनपोल निवासी सैयद मोहम्मद हुसैन और उसकी पत्नी खुशबू की होमगार्ड से बहस हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुई तीखी बहस मारपीट में बदल गई। झगड़े की स्थिति में सैयद मोहम्मद हुसैन और खुशबू ने अपने बेटे सैयद जोएब उर्फ कुमेर को कॉल करके मौके पर बुला लिया। माता-पिता से मारपीट पर तिलमिलाए बेटे जोएब ने होमगार्ड पर लठवार कर दिया। जोएब का बुधवार को निकाह है और उसके माता-पिता इसी की तैयारी में वैन लेकर सविना मंडी गए थे। लौटते समय सड़क पर बखेड़ा हो गया।
इस संबंध में सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि होमगार्ड की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा का केस दर्ज कर किशनपोल निवासी सैयद मोहम्मद हुसैन और उनकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी उनका बेटा जोएब उर्फ कुमेर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

आपराधिक रिकॉर्ड आया सामने

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहब्बत हुसैन उर्फ सैयद मोहम्मद हुसैन के विरुद्ध मारपीट, जुआ, हत्या का प्रयास, नकबजनी, साम्प्रदायिक सद्भावना बिगाडऩे के एक दर्जन केस दर्ज हैं, वहीं उसके बेटे जोएब उर्फ कुमेर के विरुद्ध मारपीट, अपहरण, आम्र्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास के करीब आधा दर्जन केस दर्ज है।

दोनों पक्षों की अपनी-अपनी कहानी

पहला पक्ष : होमगार्ड मानसिंह ने बताया कि आगे की सीट पर बैठी महिला ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था, इसलिए वैन को रोका। चालान के लिए रोकने पर उकताए चालक ने होमगार्ड के साथ मारपीट कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी। उनके बुलाने पर आए बेटे ने होमगार्ड पर लठवार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। ऐसे में पति-पत्नी और बेटे के खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज कराया है।
दूसरा पक्ष: गिरफ्तार हुए सैयद मोहम्मद हुसैन की बेटी अलमास ने कहा कि होमगार्ड ने वैन रुकवाई तब यातायात दबाव था। गाड़ी कुछ दूरी पर रोकी गई। इसी बात से उखड़े होमगार्ड ने डंडा मारकर कांच तोड़ दिया। उसने माता-पिता के साथ भी डंडे से मारपीट की। परिवार सूरजपोल थाने पहुंचा तो उनकी नहीं सुनी। एसपी कार्यालय पहुंचे तो 5 घंटे तक बैठाए रखा और नहीं सुना। फिर माता-पिता और भाई को थाने ले गए।

Hindi News / Udaipur / सेहरा बंधने से एक दिन पहले सड़क पर बखेड़ा, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो