इस संबंध में सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि होमगार्ड की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा का केस दर्ज कर किशनपोल निवासी सैयद मोहम्मद हुसैन और उनकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी उनका बेटा जोएब उर्फ कुमेर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
आपराधिक रिकॉर्ड आया सामने
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहब्बत हुसैन उर्फ सैयद मोहम्मद हुसैन के विरुद्ध मारपीट, जुआ, हत्या का प्रयास, नकबजनी, साम्प्रदायिक सद्भावना बिगाडऩे के एक दर्जन केस दर्ज हैं, वहीं उसके बेटे जोएब उर्फ कुमेर के विरुद्ध मारपीट, अपहरण, आम्र्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास के करीब आधा दर्जन केस दर्ज है।
दोनों पक्षों की अपनी-अपनी कहानी
पहला पक्ष : होमगार्ड मानसिंह ने बताया कि आगे की सीट पर बैठी महिला ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था, इसलिए वैन को रोका। चालान के लिए रोकने पर उकताए चालक ने होमगार्ड के साथ मारपीट कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी। उनके बुलाने पर आए बेटे ने होमगार्ड पर लठवार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। ऐसे में पति-पत्नी और बेटे के खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज कराया है। दूसरा पक्ष: गिरफ्तार हुए सैयद मोहम्मद हुसैन की बेटी अलमास ने कहा कि होमगार्ड ने वैन रुकवाई तब यातायात दबाव था। गाड़ी कुछ दूरी पर रोकी गई। इसी बात से उखड़े होमगार्ड ने डंडा मारकर कांच तोड़ दिया। उसने माता-पिता के साथ भी डंडे से मारपीट की। परिवार सूरजपोल थाने पहुंचा तो उनकी नहीं सुनी। एसपी कार्यालय पहुंचे तो 5 घंटे तक बैठाए रखा और नहीं सुना। फिर माता-पिता और भाई को थाने ले गए।