12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांजे की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

कोटड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Accused arrested for smuggling ganja

गांजे की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

कोटड़ा. (उदयपुर). क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने के मामले में कोटड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ने बताया की कोटडा में गश्त के दौरान गांधीसरणा रोड पर 1 किलो 380 ग्राम गांजा जब्त कर कोटड़ा निवासी आरोपी मुस्तकीन पुत्र शकुर अब्बासी उम्र 42 वर्ष, निवासी कोतवाली मोहल्ला पुलिस थाना कोटडा को गिरफ्तार किया गया। तस्करी के दौरान मुस्तकीन गांधीसरणा मुख्य सड़क पर हाथ में प्लास्टिक का थैला लिये आता नजर आया, जिसे शंका के आधार पर कोटड़ा पुलिस ने पकड़ा। आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के थैले की तलाशी ली गई। तलाशी में 1 किलो 380 ग्राम गांजा अवैध मादक पदार्थ पाया गया। कानूनी प्रावधानों के अनुसार अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया एवं आरोपी मुस्तकीन को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। उक्त प्रकरण एवं अनुसंधान की कार्यवाही बेकरिया थानाधिकारी शंकर लाल राव कर रहे हैं। कार्यवाही के दौरान कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत, हैड कांस्टेबल कालूराम ,कॉन्स्टेबल रक्षपाल एवं सुरेन्द्र मौजूद रहे।