
Uit Udaipur
मुकेश हिंगड़
उदयपुर. पर्यटन नगरी लेकसिटी में रोडजेव बस स्टैंड के अलावा शहर में कोई बड़ा बस अड्डा नहीं है लेकिन अब नगरीय विकास विभाग (यूडीएच) की ओर से शहर में अम्बेरी क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे के निर्माण की तैयारी की जा रही है। यूडीएच के पूरे प्रदेश के विजन 2050 में उदयपुर के इस बस अड्डे को लेकर जयपुर में शुरूआती मंथन शुरू किया गया है। वैसे उदयपुर के मास्टर प्लान 2031 में इस बस अड्डे का प्रावधान कर रखा है। यूआईटी सचिव अरुण हासिजा कहते है कि मास्टर प्लान में तो प्रावधान है लेकिन अभी राज्य सरकार की जो भी योजना होगी उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।
अम्बेरी को इसलिए चुना
शहर के समीप अम्बेरी चौराहा के पास सबसे बड़ी जमीन वहीं उपलब्ध थी तो 2031 के मास्टर प्लान में उसका प्रावधान कर दिया गया था। यह जमीन वैसे देवस्थान विभाग की है। इस बस अड्डे के प्लान पर कदम आगे बढ़ते है तो सबसे पहले यह जमीन यूआईटी अधिग्रहित करेगा। इसमें आगे जाकर देवस्थान विभाग को भी सालाना राजस्व मिलेगा ऐसा प्रावधान किया जाएगा। अम्बेरी शहर के समीप है और उदयपुर से नाथद्वारा, जयपुर, सिरोही, चित्तौडगढ़़ आदि हाइवे से कनेक्ट वाला इलाका है।
ऐसा प्लान बनाने की तैयारी
- निजी, सरकारी सभी बसों का बड़ा बस स्टैंड होगा
- बस स्टैंड आधुनिक और तकनीकी से लैस होगा
- वहां पर यात्रियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं भी
- कॉमर्शियल इलाका विकसित किया जाएगा उसमें मार्केट होगा
अम्बेरी बस अड्डे की यह खास बातें
- जमीन फैली 35.4 एकड़ क्षेत्रफल में
- रोडवेज, वीडियो कोच, निजी बसे, टैक्सी स्टैंड
- फिलिंग स्टेशन भी
- यात्रियों के ठहरने की सुविधाएं
- पार्किंग स्थल
(जैसा कि मास्टर प्लान में प्रावधान किया)
वैसे शहर में ये बस स्टैंड भी प्रस्तावित
1. अहमदाबाद रोड पर रोडवेज वर्कशॉप की 2.5 एकड़ जमीन पर
2. अहमदाबाद रोड पर आईआईएम के सामने 19 एकड़ जमीन पर
3. जयसमंद रोड पर सविना खेड़ा में 3.3 एकड़ जमीन पर
4. चित्तौडगढ़़ रोड पर हिन्दुस्तान जिं के सामने 13.3 एकड़ पर
5. सीसारमा रोड पर सीसारमा चौराहा के पास 2.0 एकड़ पर
Updated on:
06 Sept 2021 12:00 am
Published on:
05 Sept 2021 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
