12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एएनएम काउंसलिंग 10 को, कट ऑफ जारी, यहां देखें

चिकित्सा विभाग एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने कट-ऑफ-लिस्ट जारी की

2 min read
Google source verification
nursing

उदयपुर . महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र सलूम्बर में प्रवेश को लेकर प्राप्त आवेदन पत्रों की छंटनी कर चिकित्सा विभाग एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने कट-ऑफ-लिस्ट जारी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जिले के प्रशिक्षण केंद्र के दाखिले को लेकर 10 नवम्बर की सुबह 9.30 से 2 बजे तक बड़ी स्थित स्वास्थ्य भवन में काउंसलिंग होगी।

कट-ऑफ लिस्ट के हिसाब से आवेदक समय पर मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने बताया कि सीटों की संख्या से 5 गुना आवेदकों को काउंसलिंग में बुलाया गया है। किन्ही कारणों से बुलावा पत्र से वंचित रहे आवेदक कट-ऑफ-लिस्ट के हिसाब से उपस्थिति दे सकते हैं। मूल दस्तावेज के साथ आवेदकों को दो चरित्र प्रमाण-पत्र साथ लाने होंगे। एसटीएसपी एवं एससी टीएसपी के स्थानीय आवेदकों को वरीयता दी जाएगी।

कट-आफ-लिस्ट
वर्ग कट-ऑफ प्रतिशत जन्मतिथि
सामान्य - 76.20 - 23 मई 1998
ओबीसी/ एसबीसी- 73.60 - एक जुलाई 1997
एससी- 70.40 - 28 अक्टूबर 1997
एसटी - 72.20 - 3 फरवरी 2000
एससी (टीएसपी) - 64.80 - 17 जनवरी 2000
एसटी (टीएसपी)- 63.00 - 12 मई 1990
तलाकशुदा/ विधवा - 60.92 - 1 अगस्त 1990
विकलांग - 50 - 3 जून 1997
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - 36.00 - समस्त आवेदक

READ MORE: काला कानून वापस लो, वरना आपातकाल जैसा आंदोलन : स्वयंसेवक

प्रतिभाओं को मिला मंच

उदयपुर. आरएनटी मेडिकल कॉलेज और गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के साझे में गीतांजलि सभागार में राजस्थान नियोनेटोलॉजी फोरम वार्षिक सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ।
इंडियन अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक के अध्यक्ष डॉ. एस. सीन ने नवजात में बढ़ रही बीमारियों एवं उनकी मृत्यु विषय पर विचार व्यक्त किए। मुंबई के डॉ. एनके काबरा, डॉ. ललन धारपी, डॉ. तुषार पारीक ने नवजात में होने वाले संक्रमण एवं उससे बचाव के तरीके बताए। गीतांजलि के हृदय शल्य चिकित्सक डॉ. संजय गांधी, नवजात शल्य चिकित्सक डॉ. अतुल मिश्रा ने भी अनुभव साझा किए। अंत में वरिष्ठ चिकित्सकों की ओर से डॉ. एस सोन का सम्मान किया गया। प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज से आए पीजी विद्यार्थियों के 33 पोस्टर, 12 अवार्ड पेपर और 10 फ्री पेपर प्रस्तुत किए गए। इसमें गीतांजलि की डॉ. निधि मोदी को आेरल पेपर में प्रथम और आरएनटी के डॉ. चेकस चौधरी को द्वितीय स्थान किला। पोस्टम में संतोक बा दुर्लभ हॉस्पिटल के अश्विन गुप्ता को प्रथम एवं आरएनटी के डॉ. रामप्रकाश बैरवा और डॉ. शुभम का दूसरा स्थान रहा। संचालन डॉ. अनुराधा एवं डॉ. बीएल मेघवाल ने किया। आयोजन सचिव डॉ. महेंद्र जैन एवं जयसिंह मीणा ने धन्यवाद दिया।