6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्टस कॉलेज अधिष्ठाता ने छोड़ा पद, दो दिन से नहीं कर रहे कागजों पर दस्तखत

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर हुई बैठक के दौरान अवकाश को लेकर कुलपति से हल्की नोकझोंक के बाद उन्होंने तीसरी बाद इस्तीफा दिया

2 min read
Google source verification
Hemant Dwiwedi

Professor Hemant Dwivedi

मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय (आर्टस कॉलेज) के अधिष्ठाता प्रो. हेमंत द्विवेदी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे निजी कारणों से पूर्व में भी दो बार इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे। लेकिन हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर हुई बैठक के दौरान अवकाश को लेकर कुलपति से हल्की नोकझोंक के बाद उन्होंने तीसरी बाद इस्तीफा दिया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि 18 नवम्बर के बाद से वे इस पद पर कार्य नहीं करेंगे। हालांकि कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से पहले अधिष्ठाता बदलने से इनकार कर दिया है।

ताजा घटनाक्रम में दो दिन पहले सोमवार को प्रो. द्विवेदी ने अधिष्ठाता कक्ष के बाहर लगी अपनी नेम प्लेट हटवा दी और कक्ष में बैठना बंद कर दिया। दो दिनों से वे बतौर अधिष्ठाता किसी भी कागज पर दस्तखत नहीं कर रहे हैं। अब वे चित्रकला विभाग में िस्थत अपने कक्ष में ही बैठ रहे हैं। उन्हें करीब जनवरी 2024 में अधिष्ठाता के पद पर नियुक्त किया गया था। लेकिन कुछ माह बाद ही उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी। कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा। इसके बाद फिर उन्होंने पद छोडने संबंधी ई मेल कुलपति को भिजवाई, लेकिन इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। हाल ही में तीसरी बार भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने खुद ही स्पष्ट कर दिया कि 18 नवम्बर के बाद इस पर कार्य नहीं करेंगे।

इनका कहना ...

प्रो. हेमंत द्विवेदी को जनवरी में अधिष्ठाता नियुक्त किया गया था। उन्हें अपना एक साल का कार्यकाल पूर्ण करना होगा। इससे पहले अधिष्ठाता नहीं बदला जाएगा। वे बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के भी सदस्य हैं। ऐसे में बॉम की बैठक में भी भाग लेना होगा।

- प्रो. सुनीता मिश्रा, कुलपति, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय, उदयपुर

मैंने पहले भी पारिवारिक कारणों से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन अब में निजी परििस्थतियों के चलते इस पद पर काम नहीं कर पा रहा हूं। अपने इस्तीफे में स्पष्ट कर दिया है कि 18 नवम्बर के बाद अधिष्ठाता के पद पर कार्य नहीं करुंगा। इसलिए अपने मूल विभाग में बैठ रहा हूं।

- प्रो. हेमंत द्विवेदी, आर्ट्स कॉलेज, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय, उदयपुर


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग