
Suspended
उदयपुर. बिजली से संबंधित बकाया की वसूली और छीजत में कमी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपखंड के सभी सहायक अभियंता इस वर्ष की बकाया राशि वसूलने के साथ ही गत वर्षों की बकाया राशि की भी वसूली करें। कोताही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह बात अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने रविवार को कही। वे पटेल सर्किल स्थित विद्युत भवन सभागार में 7 खंड एवं 27 उपखंडों के अभियंताओं की कार्य प्रगति बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने पर सराड़ा उपखण्ड के सहायक अभियंता अनिल कुमार वैष्णव को निलंबित किया तथा लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं करने वाले अभियंताओं को फटकार लगाई।
बैठक में खराब/बंद पड़े मीटरों को बदलनें, समय पर विद्युत संबंध जारी करने, उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने जैसे बिल संबंधी सुधार, उपभोक्ताओं की शिकायत का त्वरित निवारण करने एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए। प्रथम बिलिंग का कार्य 15 फरवरी, 2020 तक पूर्ण करने को निर्देशित किया।
बेैठक में प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (तकनीकी) अविविनिलि एमबी पालीवाल ने आई.पी.डी.एस., सौलर एवं सौभाग्य योजना से संबंधित कार्य तय समय पर पूर्णं करनेे के लिए संबंधित सहायक अभियंताओं एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए। सभागार में विद्युत निगम के समस्त अभियन्ताओं और कर्मचारियों ने अधिकारियों का स्वागत किया।
चोरी के पोकेट चिह्नित कर नियंत्रण करें
एमडी ने अभियंताओं से कहा कि चोरी पर नियंत्रण के लिए अधिक चोरी वाले पोकेट को चिह्नित करें। इसके बाद पुलिस फोर्स के साथ छापामार कर नियंत्रण का प्रयास करें। एमडी ने सहायक अभियंताओं को अतिरिक्त पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।
Published on:
23 Dec 2019 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
