
उदयपुर . प्रतापनगर क्षेत्र के नाकोड़ा नगर द्वितीय में किराए के मकान में रह रहे आयुर्वेद चिकित्सक की बुधवार को संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। मौके पर खून एवं नींद की गोलियां मिलने से पुलिस ने संभावना जताई कि किसी तरह दवा के रिएक्शन से खून की उल्टियां होकर मौत हुई है। एफएसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। पाबूसर, चूरू निवासी रविप्रकाश (50) पुत्र रामप्रकाश पेशे से आयुर्वेद चिकित्सक होकर बरसों लंदन में रहने के बाद दो माह पूर्व ही नाकोड़ा नगर में पुष्कर कुमार के मकान में किराए पर रहने आए थे। उनकी बहन मंजू और जीजा राजेश स्वामी करीब ही नाकोड़ा कॉम्पलेक्स में रहते हैं। रविप्रकाश ने सुबह मकान मालिक का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने बहन को उनके घर भेजा। बहन जब घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला और आवाज लगाने पर भाई नहीं बोला। इस पर खिडक़ी से झांका तो भाई फर्श पर पड़ा था और पास में खून बिखरा दिखा। मकान की तलाशी में वॉश बेसिन में नींद की 10 गोलियां बिखरी मिली, वहीं खून की उल्टी के साथ कालापन था जिससे दवा के रिएक्शन की संभावना है।
Published on:
02 May 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
