17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनप्रतिनिधि समझदार व ईमानदार तो पंचायत का बेहतर विकास

गडावण में नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण

less than 1 minute read
Google source verification
जनप्रतिनिधि समझदार व ईमानदार तो पंचायत का बेहतर विकास

जनप्रतिनिधि समझदार व ईमानदार तो पंचायत का बेहतर विकास

बावलवाड़ा . विधायक डॉ. दयाराम परमार ने कहा कि ग्राम पंचायत गांव का मिनी सचिवालय होती है। ग्राम पंचायत में बैठकर गांव के लोग चहुंमुखी विकास की योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करते हैं। यह विकास की प्रमुख कड़ी है।

डॉ. परमार गुरुवार को गडावण में नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में बैठने वाला सरपंच, सदस्य ईमानदार व समझदार होंगे तो पंचायत का विकास भी बेहतर होगा। डॉ. परमार ने कहा कि सागवाड़ा व टोकर में पुलिस चौकी एवं कल्याणपुर में पुलिस थाना की स्थापना को लेकर कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। सरकार से शीघ्र ही इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। समारोह की अध्यक्षता ऋषभदेव पंचायत समिति की प्रधान सविता मीणा, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बालूराम अहारी, ब्लॉक प्रवक्ता गणेश मीणा, सरपंच सदना देवी थी। सरपंच सदना देवी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहना एवं शोल ओढ़ा कर स्वागत करते हुए पंचायत क्षेत्र की समस्याएं रखी। इस अवसर पर उप सरपंच लादूराम, पूर्व सरपंच थावरचन्द, फूलशंकर दामा, कान्तिलाल, रामलाल, हीरालाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ।