12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत, परिजनों ने की मौताणे की मांग, जुटा प्रशासन

- कानोड़ से डूंगला मार्ग पर स्कूल वाहन ने बाइक सवार युवक-युवती को मारी थी टक्कर

2 min read
Google source verification
Bike rider death of school vehicle in kanod crime in udaipur

कानोड़. कस्बे से डूंगला मार्ग पर किशन करेरी मोड़ पर मंगलवार सुबह हुए हादसे में युवक-युवती की मौत हो गई। दोनों मजदूरी पर जा रहे थे। मोड़ पर तेज गति से आ रहे एक स्कूल वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया।

READ MORE : उचक्के एटीएम हैक कर हो रहे मालामाल और बैंक यूं झाड़ रहे पल्ला


पुलिस ने बताया कि हादसे में लसाडिय़ा थाना क्षेत्र के बेड़ा सोटा कूण निवासी शिवलाल (28) पुत्र राजींग मीणा और बरगटो का फला कूण निवासी लीला (20) पुत्री मोतीलाल मीणा की मौत हो गई। वे दोनों हमेशा की तरह डूंगला में मजदूरी के लिए जा रहे थे। सुबह 9 बजे डूंगला की ओर से स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक जीप और कानोड़ की ओर से जा रही बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस से घायालों को डूंगला सीएचसी पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। जीप कानोड़ के तुलसी अमृत स्कूल की थी।

बच्चों को बंधाया ढांढ़स
स्कूली जीप में सवार बच्चे हादसे से सहम गए। ग्रामीणों और राहगिरों ने बच्चों को संभाला। कुछ देर बाद पहुंची इसी स्कूल की दूसरी गाड़ी में भेजा।

दो घरों के आश्रितों का मिटा सहारा

मृतक शिवलाल चुनाई का कार्य कर परिवार पालता था। वह घर में इकलौता कमाता था, पीछे तीन बेटियों व दो बेटों, पत्नी और मां सहित आठ जनों का परिवार चलाता था। इधर, मृतक लीला शिवलाल के साथ हेल्पर का कार्य करती थी, वह भी विधवा मां का सहारा थी और उसी की कमाई से घर चलता था। लीला के घर में मां के अलावा दो छोटे भाई हैं।

मौताणे की आशंका पर जुटा प्रशासन
घटना के बाद मौताणे की मांग पर हंगामे की आशंका देखते हुए उपखण्ड अधिकारी रामचन्द्र खटीक, तहसीलदार गौतम प्रजापत, बड़ीसादड़ी वृत्ताधिकारी दिनेश राजोरा, बड़ीसादड़ी सीआई चन्द्रशेखर किलोनिया, निकुंभ थानाधिकारी शंरलाल ओड, डूंगला थानाधिकारी चिमनलाल, डूंगला सरपंच अशोक गौड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल ने मोर्चा संभाले रखा। इधर, स्कूल प्रबंधन से संचालक शांतिलाल बाबेल, भीण्डर पूर्व प्रधान करणमल कोठारी मौजूद रहे। मृतक पक्ष से लसाडिय़ा प्रधान कन्हैयालाल मीणा सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे और समझाइश की।