
Biparjoy Trending On Social Media: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ना केवल देश में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिपरजॉय ट्रेंड कर रहा है। अब तक लाखों ट्वीट्स हो चुके हैं तो वहीं यूट्यूब, इंस्टा, फेसबुक आदि के माध्यम से भी चक्रवाती तूफान की खबरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। वहीं बिपरजॉय को लेकर रील्स, वीडियो, पोस्ट को भी सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कई लोगों ने मीम्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं तो कई गंभीरता से एक-दूसरे को सतर्क रहने के लिए मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं।
चक्रवात के नाम की वजह जानना चाह रहे: कई लोग बिपरजॉय चक्रवात के नाम रखने की वजह भी जानना चाह रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट पर भी ये कई बार सर्च किया जा रहा है। दरअसल, चक्रवात बिपरजॉय 6 जून 2023 को अरब सागर में उठा था। शुरुआती 6 दिनों तक ये कराची की तरफ बढ़ा, लेकिन बाद में रास्ता बदलकर गुजरात की तरफ आया। इसका नाम बांग्लादेश ने दिया है। बिपरजॉय एक बंगाली शब्द है जिसका अर्थ होता है च्च्आपदा’’। सभी देशों को किसी भी तूफान का नाम रखने के लिए बारी-बारी से मौका दिया जाता है। इसके लिए कुछ नियम बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Weather Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर शुरू, एक-एक कर गिरे पेड़, निचले इलाकों में भरा पानी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
इस समय दुनियाभर में 6 रीजनल स्पेशलाइज्ड मेट्रोलॉजिकल सेंटर्स हैं। जबकि 5 रीजनल ट्रॉपिकल साइक्लोन वार्निंग सेंटर्स हैं। इन्हीं रीजनल सेंटर को तूफान से जुड़ी एडवाइजरी जारी करने और तूफान का नाम रखने का अधिकार प्राप्त है। कोई देश तूफानों का नाम तभी रख सकता है, जब ये चक्रवाती तूफान उसके समुद्री क्षेत्र में बन रहा हो।
यह भी पढ़ें : Bisalpur Dam: मानसून आने से पहले बीसलपुर बांध से आई ये खबर
इंटरनेट पर हो रहा सर्च, ट्वीटर पर कर रहा ट्रेंड
साइक्लोन बिपरजॉय के बारे में लोग उत्सुक हैं और इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। ट्वीटर पर ये ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। लोग जमकर ट्वीट कर रहे हैं और खबरों को पसंद कर रहे हैं। वहीं, तूफान से संबंधित मौसम विभाग के अलर्ट को भी एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं। एक तरह से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई लोग एप्स के माध्यम से तूफान को ट्रेक कर रहे हैं।
Published on:
17 Jun 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
