25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिटिया @ वर्क कार्यक्रम को लेकर उत्साह, स्कूल निभाएंगे सहभागिता

- बालिकाएं कल पहुंचेंगी अभिभावकों के कार्यस्थलों पर

2 min read
Google source verification
surat

BITIYA IN OFFICE

राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चन्द्र कुलिश की जयंती पर 20 मार्च को बिटिया एट वर्क का आयोजन होने जा रहा है। इस दिन बेटियां अपने माता-पिता के साथ उनके कार्यस्थलों पर पहुंचेंगी और कामकाज को देखेंगी। इसके लिए कई शिक्षण संस्थाओं ने परीक्षाओं के बावजूद आधे दिन का अवकाश घोषित किया है।

आप भी बेटी को कराएं कामकाज से रूबरू

आप भी बेटी को अपने कामकाज से रू-ब-रू कराएं। पत्रिका की बिटिया एट वर्क मुहिम से जुड़कर आगे आएं। प्रदेश के 15 जिलों के करीब 3 दर्जन शिक्षण संस्थानों ने बीस मार्च को बच्चियों को अवकाश दिया है। जिले में कई अन्य शिक्षण संस्थान आगे आ रहे हैं, ताकि बेटियां अपने माता-पिता के साथ उनके ऑफिस जा सकें। इस मुहिम में बेटियां माता-पिता के काम को समझेंगी और आगे बढ़ने का मौका तलाशेंगी। चुनिंदा फोटो, वीडियो व अनुभव को प्रिंट, डिजिटल, टीवी और रेडियो सभी प्लेटफार्म पर प्रकाशित व प्रसारित करेंगे।

इनका कहना है....

राजस्थान पत्रिका के बिटिया एट वर्क अभियान के साथ जुड़कर काफी खुशी महसूस हो रही है। इस आयोजन के माध्यम से बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अभी परीक्षाओं का दौर चल रहा है इसके बावजूद परीक्षा में अड़चन भी ना आए और बच्चियां अपने अभिभावकों के कार्यस्थल पर पहुंच सके, इसके लिए आधे दिन का अवकाश रखा गया है। वहीं, स्कूल स्टाफ भी इस दिन बेटियों को लेकर आएगा। इससे ना केवल बेटियों में करियर को लेकर जागरूकता बढ़ेगी, वे इससे प्रोत्साहित होंगी।

- कीर्ति माकन, प्राचार्य, सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल

इस दिन को लेकर बच्चियां उत्साहित हैं। वे अपने माता-पिता के ऑफिस जाकर कुर्सी संभालेंगी और काम में हाथ बंटाएगी। स्कूल की ओर से बालिकाओं को कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 20 मार्च को बालिकाएं अपने परिजनों के साथ कार्य स्थल पर जाएंगी। इस दौरान वे समझेंगी कि उनके माता-पिता कार्यालय के दायित्व का किस तरह निर्वहन करते हैं। बाद में इन अनुभवों को विद्यालय के साथ साझा करेंगी।

- राशि रोहतगी, प्राचार्य, सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग