17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election : भाजपा ने उदयपुर में पूर्व डीटीओ पर खेला दाव, बनाया प्रत्याशी, चित्तौड़ से सीपी फिर मैदान में

केन्द्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार देर रात तक चली बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राजस्थान के 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lok Sabha Election : भाजपा ने उदयपुर में पूर्व डीटीओ पर खेला दाव, बनाया प्रत्याशी, चित्तौड़ से सीपी फिर मैदान में

Lok Sabha Election : भाजपा ने उदयपुर में पूर्व डीटीओ पर खेला दाव, बनाया प्रत्याशी, चित्तौड़ से सीपी फिर मैदान में

केन्द्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार देर रात तक चली बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राजस्थान के 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। उदयपुर में वर्तमान सांसद अर्जुनलाल मीणा के स्थान पर भाजपा ने पूर्व परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी पर फिर से भरोसा करते हुए उन्हे लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है।वहीं हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए महेन्द्रजीतसिंह मालवीय को टिकट देकर बांसवाड़ा से मैदान में उतारा है। भाजपा ने यहां मालवीय के नाम पर मेवाड़ और वागड़ की सीटें साधने का प्रयास किया है।

दीया के कारण खाली हुई सीट

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी को जयपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ाया था। यहां से विजयी होने के बाद उन्हे सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया। इस कारण राजसमंद लोकसभा सीट खाली हो गई थी। इस लोकसभा सीट को लेकर शीर्ष नेतृत्व में फिलहाल मंथन का दौर जारी है।

इधर कांग्रेस में टिकटों का इंतजार

भाजपा ने लोकसभा के लिए पहले टिकट जारी कर मोर्चा मार लिया है। वहीं अब कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा का इंतजार है। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग