17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस वंशवाद पर जिंदा, विचारधारा से भटकी : विजय गोयल

मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की

less than 1 minute read
Google source verification

गोगुंदा . भाजपा ने उदयपुर संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित होने के बाद रविवार को महाराणा प्रताप की कर्मभूमि गोगुंदा से अपने चुनावी अभियान का शंखनाद किया। पार्टी के वक्ताओं ने विजय संकल्प रैली में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो गहलोत सरकार को घेरा। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा के समर्थन में गोगुंदा बस स्टैंड पर हुई सभा में केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि कांग्रेस केवल वंशवाद के सहारे जिंदा है, उनके युवराज ही पार्टी के प्रमुख बनते हैं। कांग्रेस अपनी विचारधारा से भटक चुकी है। मोदी सरकार ने आमजन की सुविधाओं को ख्याल रखते हुए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया। गोयल ने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्ष में जो काम नहीं हुए वे इन पांच वर्षों में हो गए। यह चुनाव मोदी सरकार के विकास कार्यों का मूल्यांकन है। गोयल ने गहलोत सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि कर्जमाफी के झूठे वादे कर वोट लेने का काम किया है। सरकार ने 100 दिन पूरे होने के बावजूद किसानों के कर्जे माफ नहीं कर जनता को गुमराह किया।

मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की
मंत्री गोयल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश हित में जिस तरह कार्य किए, उसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काम किया है। प्रत्याशी मीणा ने उज्ज्वला सहित मोदी सरकार की योजनाओं के फायदे बताए। सभा को पूर्व मंत्री सुशील कटारा, विधायक प्रतापलाल गमेती, बाबूलाल खराड़ी व फूलसिंह मीणा, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार आदि ने भी संबोधित किया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग