20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादियों में भारी पड़ेगा नीला सिलेण्डर,कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम में हुई बढ़ोतरी

चना दाल व देसी घी के बाद अब कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। उदयपुर में अब 80 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 1101 रुपए में कॉमर्शियल सिलेण्डर मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Nov 05, 2016

blue gas cylinder

blue gas cylinder

शादियों का सीजन शुरू होने से पहले ही महंगाई की मार पडऩी शुरू हो गई है। चना दाल व देसी घी के बाद अब कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। उदयपुर में अब 80 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 1101 रुपए में कॉमर्शियल सिलेण्डर मिलेगा।

READ MORE: नशीली दवाओं का काला कारोबार: ड्रग माफिया सुभाष दूदानी के भतीजे रवि समेत 3 लोगों से पूछताछ

सर्दी और शादियों की सीजन के चलते अब सिलेण्डर की मांग बढऩे वाली है और गैस एजेंसियां ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है। सीजन से पहले ही तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेण्डरों के दाम बढ़ा दिए है, जिसका कारण अन्तरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की दरों को ठहराया जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार एक शादी में करीब 20 से 25 कॉमर्शियल सिलेण्डर की जरूरत रहती है। इस हिसाब से एक शादी पर 1600 से 2000 रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा।

जितनी दरें बढ़ी उससे ज्यादा छूट भी देते

बाजार में कॉमर्शियल सिलेण्डरों की दर भले ही प्रति सिलेण्डर 80 रुपए बढ़ी हो लेकिन होटलों वालों को एक साथ सिलेण्डर ले जाने पर प्रति सिलेण्डर करीब 100 रुपए तक की छूट भी दी जाती है। यह छूट बाजार में प्रतिस्पर्धा के चलते हर कंपनी देती है।

READ MORE: बदनाम होते रीको के इंडस्ट्रियल एरिया, फैक्ट्रियों में पनप रहा जुर्म

यह है गणित

- 1021 रुपए में उदयपुर में पूर्व में मिलता था

- 1101 रुपए में अब लगेंगे सिलेण्डर

- 80 रुपए प्रति सिलेण्डर बढ़े दाम

- 19 किलोग्राम होती है गैस

- 20-25 सिलेण्डर एक शादी में अनुमानित उपयोग

- 02 महीने रहेगा शादियों का सीजन

ये भी पढ़ें

image