
karan nath
उदयपुर. ‘नेपोटिज्म हर जगह है, केवल बॉलीवुड में ही नहीं है। मैं खुद फिल्मी बैकग्राउंड का हूं, लेकिन मैंने भी एक बड़ी हिट देने के बाद भी बहुत कठिन दौर देखा है। आप भले ही बॉलीवुड से बाहर के हो या फिर बॉलीवुड से, सभी को एक समान रास्ते से ही गुजरना है और अपनी काबिलियत साबित करनी है।’ यह कहना है अभिनेता और बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट करण नाथ का। करण नाथ ने अपनी पहली फिल्म ये दिल आशिकाना है से फिल्मों में एंट्री की थी। करण माधुरी दीक्षित के सचिव रहे व राकेश नाथ के बेटे हैं। करण इन दिनों उदयपुर में हैं।
बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट रहे करण नाथ ने पत्रिका को बातचीत में बताया कि बिग बॉस का अनुभव काफी अच्छा रहा। कम समय में ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों का प्यार और सराहना मिली। वे प्रतीक को सबसे अच्छा कंटेस्टेंट मानते हैं, भाई की तरह है। उन्होंने बताया कि जहां तक बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात है तो इस बारे में बात चल रही है।
उदयपुर में दूसरा घर
करण ने बताया कि वे उदयपुर अक्सर आते हैं। यहां उनकी बहन और जीजाजी रहते हैं। यहां की खूबसूरत झीलें उन्हें हमेशा आकर्षित करती है। ऐसे में मुंबई के अलावा उदयपुर दूसरा घर है।
Published on:
21 Nov 2021 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
