12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क के बीचोंबीच भिड़े बाहुबली सांड, स्कूटी उड़ाई तो दहशत में आए राहगीर

हिरणमगरी में भि‍ड़े बाहुबली सांड,स्कूटी उड़ाई

less than 1 minute read
Google source verification
bull_fight.jpg

चंदन सिंह देवड़ा/उदयपुर. आवारा मवेशियों की वजह से पर्यटन नगरी उदयपुर में लगातार हादसे हो रहे है लेकिन जिम्मेदार नगर निगम इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। आए दिन आवारा मवेशियों द्वारा सडक़ों पर कब्जा करते हुए एक तरह से दहशत पैदा की जा रही है। आपस में भिडऩे के चलते गई राहगीरों को यह घायल करने से भी नहींं चूक रहे हैंं। पर्यटन नगरी होने से देश विदेश से आने वाले सैलानी भी इनकी चपेट से बच नहीं पाते हैंं। मंगलवार को उदयपुर के हिरणमगरी इलाके में भी बीच सडक़ पर दो सांड आपस में भि‍ड़ गए। सांडों की लड़ाई का नजारा देखने के लिए कई लोग जमा हो गए। अचानक इलाके का माहौल दहशत भरा हो गया। लोगों को इनसे बचकर निकलना पड़ा। करीब 20 मिनट तक चली इस लड़ाई में आसपास के दुकानदार राहगीर सहम गए। सांडोंं को शांत करने के लिए लोगों ने इन पर बाल्टियों से पानी भी फेंका। झगड़ते हुए सांंड़ ने सडक़ किनारे खड़ी एक स्कूटी को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि स्कूटी चालक दूर पहले ही दूर जाकर खड़ा हो गया नहीं तो उसे भी नुकसान पहुंच सकता था। लोगों ने आवारा मवेशियों को पकडकऱ नहीं ले जाने के चलते यह आए दिन इस तरह की घटनाएं होने पर रोष जताया।