
इन सीए छात्राओं ने किया ऐसा काम कि सब अचरज में पड़ गए
उदयपुर . दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की उदयपुर ब्रांच और सिकासा की ओर से बोर्ड ऑफ स्टडीज, आईसीएआई के तत्वाधान में सीए विद्यार्थियों के लिए सीए स्टूडेन्टस टैलेन्ट सर्च-2019 का आयोजन सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में हुआ। क्विज, एलॉक्यूशन, इंस्टूमेंट म्यूजिक और नुक्कड़ नाटक के कांटेस्ट हुए।
सिकासा अध्यक्ष चिराग धर्मावत ने बताया कि विजेता रीजनल लेवल पर हिस्सा लेंगे और वहां बने विजेता नेशनल ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगे। जज सीए संजय जैन, सीए वैभव तलेसरा और सीए विशाल जैन थे। हर्ष जैन और ईशा देवपुरा विजेता रहे। इंस्टू्रमेंट म्यूजिक में गोपाल डांगी और अभिज्ञान जोशी विजेता रहे। क्विज में हिबा खान व हुसैना पलाना की टीम विजेता रही।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इसमें चार ग्रुप ने भाग लिया, जिसमें जीएसटी को बहुत बेहरतरीन तरीके से शिवानी चतुर्वेदी की टीम की ओर से मंचन किए जाने पर टीम को विजेता घोषित किया गया। नुक्कड़ नाटक का निर्णय वेस्ट जोन कल्चर सेंटर के विलास जानवे और बनारस से पधारे मिथिलेश दुबे ने किया।
कॉर्डिनेटर सीए निखिल मेहता, सीए भूमिका खतूरिया, सीए अनेकांत कुणावत, सीए रौनक जैन, सीए मनिष बम्ब, सीए महिमा जैन, सीए रौनक कुदाल व सीए सनत बाल्दी थे।
Published on:
24 Jul 2019 02:56 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
