
haj flight date
उदयपुर . मक्का-मदीना जाने वाले हजयात्रियों को इस बार पासपोर्ट के साथ ही मेडिकल डायरी का भी संधारण कर अपनी बीमारी के बारे में बताना होगा। केन्द्रीय हज कमेटी ने सभी राज्य हज कमेटियों को मेडिकल डायरी इश्यू करते हुए यात्रियों से भरवाने के लिए कहा है। डायरी में हज यात्री को पूर्व की बीमारी होने पर सावधानियों बरतने के भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है।
मेडिकल डायरी में भी हज यात्री को फॉर्म में भरे जाने वाले कवर नम्बर, पासपोर्ट नम्बर, स्वयं व परिजनों के नाम, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति के साथ ही घर का पूरा पता व मोबाइल नम्बर व फोटो के साथ ही बीमारी को पूरा ब्योरा इन्द्राज करना होगा। इसमें बीमारी के साथ ही वर्तमान में चल रहे इलाज की जानकारी देनी होगी। प्रशिक्षण व टीकाकरण का भी इसमें उल्लेख होगा। इसके पीछे किसी भी हज यात्री के बीमार होने पर चिकित्सक को मेडिकल डायरी से बीमारी का आसानी से करवा तुरंत उपचार कर सकेगा।
हजयात्रा को लेकर मुस्लिम समुदायजनों के साथ ही आवेदनकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। प्रक्रिया के तहत आगामी दिनों में यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें यात्रा के दौरान संभावित परेशानियों से सावचेत किया जाएगा। हजयात्रा के तौर तरीके भी बताए जाएंगे।
- हज कमेटी ने जारी किए निर्देश
हज यात्री बुकलेट हमेशा अपने साथ रखें।
अपनी विशेष दवाओं का रिकॉर्ड में बुकलेट में रखें।
मधुमेह के मरीजों को अपने पैरों की देखभाल करें और घावों से बचें।
दिल के और बीपी के मरीज शारीरिक तनाव से दूर रहें।
ठंडे जम-जम का सेवन नहीं करें केवल साधारण जम-जम पीएं ताकि गले व फेफड़े का इंफेक्शन नहीं होने पाए।
पानी की कमी होने पर जम-जम पानी और तरल पदार्थ जैसे ग्लूकोज व इलेक्ट्रॉल पाउडर का सेवन करें।
सीधे सूरज की रोशनी में आने से बचें।
गीले तौलिये का उपयोग अपने सिर, गर्दन व कानों के लिए करें।
अपने चेहरे पर पानी छिडक़ते रहें।
मक्का, मदीना, मीना व अराफत में इंडियन डिस्पेंसरीज में डॉक्टर्स से सलाह लें।
हज यात्री सउदी अस्पतालों में अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं।
Published on:
27 Jun 2018 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
