प्रमोद सोनी/ उदयपुर . चेटीचंड का पर्व सोमवार को शहर में बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर के शक्ति नगर से निकली शोभायात्रा में सिन्धी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शोभायात्रा शहर के शक्तिनगर इलाके में स्थित झूलेलाल भवन से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुए सिन्धी धर्मशाला तक पहुंची। इस दौरान विभिन्न झाँकियां भी बनाई गईं। शोभायात्रा में अलग अलग झांकियों के सामने सिंधी समाज के युवा आयो लाल झूलेलाल.. गाने पर जमकर थिरके तो इस मौके पर महिलाएं भी कहां पीछे रहने वाली थीं, महिलाएं भी शोभायात्रा में अलग-अलग समूह बनाकर नाचती हुई दिखाई दीं। शोभायात्रा को विशेष बनाने के लिए महिलाओं ने अलग-अलग थीम पर वेशभूषा धारण कर रखी थी तो दूसरी ओर शोभायात्रा में आकर्षण के लिए पंजाबी ढोल मंगवाए गए थे। शोभायात्रा का शहर में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया वहीं शोभायात्रा में चलने वाले लोगों को थकान महसूस नहीं हो इसके लिए सिंधी समाज की ओर से अलग अलग जगहों पर खाने पीने की स्टॉलें भी लगाई गई। शहर में निकले इस विशाल जुलूस को देखने के लिए शहरवासियों का भी हुजूम उमड़ पड़़ा। शोभायात्रा के मार्ग पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौजूद रहा,वहीं पुलिस के आलाधिकारी शांति एवं साैहार्द्रपूर्ण तरिके से शोभायात्रा को सम्पन्न कराने के लिए पूरी शोभायात्रा में तैनात रहे।