12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में जरूरतमंदों को एक सप्ताह तक वितरित करेंगे वस्त्र, आप भी जुड़ सकते हैं अभियान से

उदयपुर. इस मुहिम से अब तक दुनियाभर से 1200 से अधिक वॉलंटियर्स जुड़ चुके हैं।

2 min read
Google source verification
cloth week by lakshyaraj singh mewar udaipur

उदयपुर . इंसान की मूलभूत जरूरतों में से एक है कपड़ा। इसके मद्देनजर नए-पुराने कपड़ों को एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने वस्त्र सप्ताह का आगाज किया। गौरतलब है कि इस मुहिम से अब तक दुनियाभर से 1200 से अधिक वॉलंटियर्स जुड़ चुके हैं जिसमें शहर के आसपास क्षेत्रों के अलावा देश के अन्य राज्यों और मेलबोर्न, स्वीडन,अमरीका सहित कई देशों के सैकड़ों वॉलंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस पुनीत कार्य में सबसे पहले योगदान इंडियन आर्मी के 30 इन्फेंट्री ब्रिगेड और उनके परिवारों ने किया।

READ MORE: VIDEO: उदयपुर के इस युवा का एगलैस केक होम डिलीवरी करने का आइडिया हुआ हिट, डेढ़ साल में सूरजपोल पर खोली दूसरी ब्रांच, पढ़ें सफलता की पूरी कहानी


वस्त्रदान अभियान के तहत शहर में 50 से अधिक ड्राप पॉइंट्स बनाए गए हैं जहां शहरवासी 27 जनवरी तक वस्त्रदान कर सकते हैं। गंूज और रॉबिनहुड आर्मी जैसी संस्थाएं इस अभियान में पहले ही अपनी सेवाएं सुनिश्चित कर चुकी हैं। इससे जुड़े युवा गणतंत्र दिवस पर घर-घर जाकर लोगों को वस्त्रदान के लिए प्रेरितभी करेंगे। अधिक जानकारी व अभियान से जुडऩे के लिए 8505999922 इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। आप वस्त्रदान के लिए सामग्री सिटी पैलेस भी भिजवा सकते हैं।

READ MORE: जनजाति बहुल कोटड़ा में एसडीओ ने की ऐसी पहल, अब हर वीकेंड में अफसर दे रहे वनवासी बच्चों को कॅरियर गाइडेंस, पढ़ें पूरी खबर

READ ALSO : पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या 25 को शाम 5.30 बजे
उदयपुर . जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी की शाम 5.30 बजे नगर निगम सुखाडिय़ा रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। आयोजक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता धनखड़ ने बताया कि कार्यक्रम में 20 सरकारी एवं निजी विद्यालयों के लगभग 250 संभागी देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया।