17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झल्लारा से प्रतापगढ़, ऋषभदेव से झामेश्वर व झाड़ोल-गोगुंदा सडक़ की 2023 तक बदलेंगे सूरत

उदयपुर के 89 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट का सीएम गहलोत ने जयपुर से वर्चुअल किया शिलान्यास

2 min read
Google source verification
vc-3.jpeg

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को वर्चुअल उदयपुर जिले के तीन प्रोजेक्ट जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शिलान्यास किए। 89 करोड़ के ये कार्य मई 2023 तक करने का लक्ष्य दिया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सडक़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए निरीक्षण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा तथा गुणवत्ता नियंत्रण शाखा के अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने तथा उचित मापदण्डों के अनुसार सडक़ों का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। वर्चुअल कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद के सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी जुड़े।

राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में राजस्थान अग्रणी
गहलोत ने कहा कि राजस्थान राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में देशभर में अग्रणी राज्य बन चुका है तथा इनके निर्माण के लिए राज्य सरकार तमाम तरीकों से केन्द्र सरकार का सहयोग कर रही है। दिल्ली-वडोदरा तथा अमृतसर-जामनगर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य राज्य सरकार के सहयोग के कारण तेजी से पूरा हो रहा है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों में राज्य सरकार द्वारा निशुल्क राजकीय भूमि उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण, अतिक्रमण हटाने तथा वनक्षेत्र से गुजरने वाले मार्गों के लिए आवश्यक स्वीकृतियां जारी करने में राज्य सरकार का पूरा सहयोग रहा है। यही कारण है कि राज्य में तेजी से गुणवत्तापूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो रहा है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि प्रदेश के विकास में सड़कों की अहम भूमिका है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सड़कों का एक बड़ा जाल बिछाया जा रहा है। अच्छी सड़कें होने से यातायात सुगम होता है तथा औद्योगिक विकास को भी गति मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण किए गए हैं।

उदयपुर जिले के ये तीन प्रोजेक्ट
1. झल्लारा-धरियावद से प्रतापगढ़ सडक़ को चौड़ी करते हुए सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा, लागत 18 करोड़
2. ऋषभदेव-सराडा-बलुआ-जगत-झामेश्वर-उदयपुर सडक़ का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का किया, लागत 54 करोड़
3. झाडोल-देवास-गोगुंदा सडक़ को चौड़ी करन एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, लागत 17 करोड़