16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर की सड़कों का ये हाल चौंका देगा आपको, साढ़े तीन करोड़ की सड़क की कर दी ऐसी दुर्दशा 

बरसों के बाद शक्तिनगर का स्वरूप बदला लेकिन यह नई-नवेली सडक़ फ्री पार्किंग बनकर रह गई है। 

2 min read
Google source verification
condition of roads at shaktinagar udaipur

उदयपुर. बरसों के बाद शक्तिनगर का स्वरूप बदला, संकरी सडक़ को चौड़ा कर मिनी बापूबाजार बनाने की मंशा से साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन यह नई-नवेली सडक़ फ्री पार्किंग बनकर रह गई है। सडक़ किनारे के पार्किंग के अलावा चार में से दो लेन में चारपहिया वाहनों की पार्किंग हो रही है। बीच सडक़ पर वाहनों की पार्किंग को यातायात पुलिस ने कभी न तो हटाया और न सख्ती दिखाई। ऐसा ही रहा तो पूरी सडक़ ही पार्किंग स्थल में बदल जाएगी।

नगर निगम ने इस शक्तिनगर तिराहे से लेकर अशोक नगर मेनरोड तक की सडक़ के बीच से गुजर रहे कच्चे नाले को पक्का बनाया और उसके ऊपर चौड़ी सडक़ और बीच में डिवाइडर बनाया। रविवार को खुली और चौड़ी सडक़ दिखती है लेकिन शेष दिनों में इस सडक़ को वाहनों ने ब्लॉक कर रखा है। सडक़ पर दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों ने अपने चारपहिया इस तरह खड़े कर रखे हैं जैसे यह पार्किंग स्पेस हो। सडक़ के दोनों तरफ और बीच में डिवाइडर के दोनों तरफ खड़े किए वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है।

READ MORE: स्वाइन फ्लू का कहर: 10 नए स्वाइन फ्लू रोगी मिले

क्यूं आई यह स्थिति
सडक़ का विस्तार होने पर अधिकतर भवन मालिकों ने पार्कि ंग स्पेस एवं सेटबैक को कवर करते हुए दुकानें बना दी जिससे मकानों में वाहनों की पार्किंग संभव नहीं है। निगम ने भी दुकानों को अनुमति देने एवं इनके निर्माण के दौरान इस ओर ध्यान नहीं दिया।

पार्किंग ने बिगाड़ा स्वरूप
-सडक़ संकरी हो गई
-सडक़ कम और वाहन ज्यादा दिख रहे
-सडक़ पर किसी कट से इधर-उधर निकलना मुश्किल
-सडक़ों पर एक साथ दो वाहन निकलना मुश्किल
-बाजार का स्वरूप ही बिगड़ गया है।

ऐसे बदला इस रोड को
20 से 22 फीट सडक़ पहले चौड़ी सडक़ थी- 40 फीट सडक़ अब चौड़ी हो गई
3.50 करोड़ रुपए इस कार्य पर खर्च हुए

-शक्तिनगर रोड को हमने बदल दिया है, पूरे प्रयास के साथ मिनी बापू बाजार बनाया है। अब वहां के नागरिकों और व्यापारियों को भी आगे आकर इस प्रकार सडक़ पर वाहनों को खड़ा करना बंद कर इन्हें पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें, ऐसी अपील है।
- पारस सिंघवी, अध्यक्ष निर्माण समिति,नगर निगम


शक्तिनगर वाली सडक़ से हम वाहनों की पार्किंग हटवाएंगे और वहां पर अपनी तरफ से भी पूरी निगरानी रखेंगे और जरूरत हुई तो स्टाफ भी लगवा देंगे कि सडक़ों पर वाहनों की पार्किंग कैसे की जाए।
- भंवरसिंह हाड़ा, डिप्टी, यातायात पुलिस


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग