
कोरोना रोगी बढ़ रहे हैं, उदयपुर में 5 मिले
उदयपुर जिले में पुन: सक्रिय हुए कोरोना संक्रमण के 5 पॉजिटिव रोगी बुधवार को मिले। सीएमएचओ डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि कुल 54 नमूने लेकर जांच की गई, इनमें 49 नेगेटिव और 5 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें 3 मरीज शहरी और 2 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से हैं। वर्तमान में एक रोगी अस्पताल में भर्ती है। शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव आए रोगी हिरणमगरी, अम्बामाता और प्रतापनगर क्षेत्र से है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मनवाखेड़ा और वल्लभनगर के नांदवेल से है। पॉजिटिव रोगी के घर जाकर परिवार और क्लोज कांटेक्ट के बारे में पूछताछ की गई। रोगियों को 7 दिन तक आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया। अब तक कुल 77197 कोरोना पॉजिटिव हुए, जिसमें से 76467 स्वस्थ्य हो गए। 21 एक्टिव रोगी अभी होम आइसोलेसन में है।
इस साल कोरोना की उदयपुर में पहली मौत
उदयपुर में कोरोना से इस साल की पहली मौत हुई है। रोगी सोमवार को ही कोरोना पॉजिटिव आया था। चिकित्सा विभाग ने लोगों को पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि उदयपुर में कोरोना से हुई इस वर्ष की पहली मौत है। पॉजिटिव आए 89 वर्षीय रोगी जिसे पार्किंसन और श्वास रोग था, उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उदयपुर में तीन नए कोविड केस आए है, इसमें एक शहरी क्षेत्र के भूपालपुरा और 2 रोगी ग्रामीण क्षेत्र के तितरड़ी और कैलाशपुरी से है। चिकित्सा विभाग की टीम ने रोगी के घर जाकर परिवार की हिस्ट्री ली। रोगी को 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया। सीएमएचओ बामनिया ने बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए लोगों को जागरूक रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्स रखने, सेनिटाइजर उपयोग करने को कहा।
Published on:
22 Feb 2024 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
